घटिया स्तर के मोबाइल को लेकर आक्रामक हुईं आंगनवाड़ी सेविकाएं
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। राज्य सरकार के बाल विकास मंत्रालय के माध्यम से आंगनवाड़ी सेविकाओं को वर्ष 2019 में मोबाइल उपलब्ध करवाये गए थे। इन मोबाइल की मदद से आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा सरकारी कार्य आॅनलाइन तरीके से किए गए लेकिन वर्तमान में यह मोबाइल पूरी तरह पुराने हो गये हंै, जिससे सरकारी कार्यों में बाधाएं निर्माण हो रही है। लगातार शिकायतें करने के बाद भी विभाग द्वारा नए मोबाइल उपलब्ध न कराने के कारण मंगलवार को आक्रामक हुई तहसील की कुल 109 आंगनवाड़ी सेविकाओं ने सड़क पर उतरकर सरकार की कार्यप्रणाली का निषेध किया। साथ ही अपने पास के मोबाइल बाल विकास प्रकल्प कार्यालय को लौटा दिए।
इस समय आंगनवाड़ी सेविकाओं ने अपनी विभिन्न मांगों की ओर जिला प्रशासन का ध्यानाकर्षण भी किया। अपने ज्ञापन में सेविकाओं ने बताया कि, सरकार द्वारा आंगनवाड़ी सेविकाओं को मानधन तत्व पर नियुक्त किया गया है। यह मानधन कम होने के बाद भी इन कर्मचारियों से विभिन्न तरह के कार्य करवाए जा रहे हैं। वर्ष 2019 में सभी सेविकाओं को सरकारी कार्य ऑनलाइन करने के लिए एन्ड्राइड मोबाइल उपलब्ध करवाए गये। वर्तमान में ये मोबाइल पूरी तरह निष्क्रिय हो गये हंै। बार-बार तकनीकी खराबी आने और मरम्मत के लिए सरकार द्वारा कोई निधि मुहैया नहीं कराने से सेविकाओं को वित्तीय संकटों का सामना भी करना पड़ रहा है। ये मोबाइल इस तरह खराब हो गये हैं कि, बार-बार हैन्ग होना, गर्म होना जैसी शिकायतों का सामना सेविकाओं को करना पड़ रहा है।
नए मोबाइल उपलब्ध कराने की मांग अनेक बार की गयी। लेकिन अब तक जिला प्रशासन द्वारा इस मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। इस कारण मंगलवार को चामोर्शी सर्कल की कुल 109 आंगनवाड़ी सेविकाओं ने तहसील मुख्यालय के बाल विकास प्रकल्प कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए सरकारी नीतियों का निषेध किया। इस समय तहसील के येनापुर सर्कल के 29, चामोर्शी 16, आष्टी 18, बोरी 11, आमगांव 22 और चामोर्शी ग्रामीण 13 ऐसे कुल 109 माेबाइल बाल विकास प्रकल्प अधिकारी को लौटाए गए। नए मोबाइल मिलने तक किसी भी प्रकार का ऑनलाइन कार्य नहीं करने की चेतावनी भी इस समय सेविकाओं ने दी है। आंदोलन में तहसील की आंगनवाड़ी सेविकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।
Created On :   11 Jan 2023 2:57 PM IST