अतिक्रमण हटाने वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही
डिजिटल डेस्क,पवई नि.प्र.। पवई तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पटोरी में वन व राजस्व की भूमि पर अतिक्रमण किया गया था जिसके कुछ हिस्से पर फसल भी लगी है। जिस पर वन एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा सीमांकन किया गया एवं आवश्यक दस्तावेज अतिक्रमणकारी द्वारा मंगाए गए थे जिस पर वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिवस का समय दिया गया था तीन दिवस के उपरांत शुक्रवार को वन विभाग के तीन परिक्षेत्र अधिकारियों सहित आधा सैकड़ा वनकर्मी एवं पुलिसकर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण की गई ०9 हेक्टेयर भूमि में से 2 हेक्टेयर भूमि को जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। शेष ०7 हेक्टेयर भूमि में फसल लगे होने के कारण धारा 80 के तहत नोटिस दिया जाएगा। जिसमें 15 दिवस के बाद संपूर्ण अतिक्रमण की गई भूमि को मुक्त कराया जाएगा।
इनका कहना है
वर्ष 2012 से शिकायतकर्ता द्वारा बार-बार अतिक्रमण की शिकायत की जा रही थी जिस पर 9 हेक्टेयर भूमि पर वन विभाग का कब्जा पाया जिसमें से 2 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है शेष 7 हेक्टेयर भूमि के लिए कब्जाधारी को धारा 80 के तहत 15 दिवस के अंदर भूमि खाली करने का नोटिस दिया जाएगा उसके बाद भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
कल्पना तिवारी
एसडीओ वन परिक्षेत्र पवई
मेरे द्वारा लगभग 10-12 वर्षों से भूमि को कब्जा मुक्त कराने की शिकायत की जा रही थी वन विभाग की हीला हवाली के कारण अभी तक भूमि को मुक्त नहीं कराया गया था। आज वन विभाग द्वारा जेसीबी से कुछ भूमि को खाली कराया जा रहा है शेष भूमि को 15 दिवस के बाद मुक्त कराया जाएगा।
शिकायतकर्ता
Created On :   18 March 2023 2:44 PM IST