65,744 लोगों ने उठाया प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का लाभ

65,744 people took advantage of Pradhan Mantri Matritva Vandan Yojana
65,744 लोगों ने उठाया प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का लाभ
चंद्रपुर 65,744 लोगों ने उठाया प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का लाभ

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  गरीबी रेखा के नीचे और गरीबी रेखा के उपर जीवनयापन करने वाली गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व तक और प्रसूति के बाद भी मजदूरी करनी पड़ती है। इस वजह से गर्भवती महिला और माता के कुपोषित रहने से उनके नवजात बालकों पर विपरीत परिणाम पड़ता है और देश भर में माता बाल मृत्यु दर के मामले में वृद्धि आती है। गर्भवती माताओं को पोषक आहार उपलब्ध करा माता बाल मृत्यु दर में कमी लाने के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना शुरू की गई। पिछले पांच वर्ष में इस योजना का जिले की 65,744  माताओं ने लाभ उठाया। जिन्हें कुल 30 करोड़ 8 लाख 30 रुपए का अनुदान वितरित किया गया है।

माता बाल मृत्यु दर कम करने के लिए केंद्र के महिला व बालविकास मंत्रालय ने 1 जनवरी 2017 से प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना देश भर में लागू की। योजना के लिए चंद्रपुर जिले में सन 2017 से 2023 तक कुल 73,875 लाभार्थियों ने पंजीयन किया था। योजना अंतर्गत गर्भवती माताओं को तीन किश्तों में 5 हजार रुपए उनके बैंक खाते में जमा किए जाते हंै। यह योजना सभी महिलाओं के लिए लागू है किंतु वेतन के साथ मैटेरनटी बेनिफिट लेने वाली महिलाओं को लागू नहीं होगी। येाजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी का आधार कार्ड, पति का आधार कार्ड, बैंक खाता, बाल संरक्षण कार्ड आदि दस्तावेजों की आवश्यकता है। चंद्रपुर जिले में योजना प्रभावी और सफल रूप से शुरू है। वर्ष 2022-23 में कुल 9850 लाभार्थियों का पंजीयन कर 3 करोड़ 37 लाख 64 हजार का अनुदान लाभार्थियों को डीबीटी प्रणाली से खाते में जमा किए हैं। उसी प्रकार सन 2017 से 2023 तक कुल 73875 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया है। जिसमें से 65744 लाभार्थियों को कुल रु. 30 करोड़ 8 लाख 30 हजार का अनुदान वितरित किया गया है। 

Created On :   6 Jan 2023 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story