महाराष्ट्र के 3793 गांवों में अब तक नहीं पहुंचा 4जी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । देश में 5जी की लॉन्चिंग भले ही हो गई हो, लेकिन देश के कई हिस्सों में आज भी 4जी सेवा नहीं पहुंची है। डिजिटल क्रांति के इस दौर में महाराष्ट्र जैसे प्रगतिशील राज्य के 3500 से भी अधिक गांव ऐसे हैं जहां 4 जी सेवा अब तक नहीं पहुंची है।
संचार मंत्रालय ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, दूरसंचार विभाग की फिल्ड यूनिट और राज्य सरकार द्वारा प्राप्त आंकडों के हवाले से बताया है कि देश के 45,180 गांव ऐसे है, जो अभी भी 4जी मोबाइल नेटवर्क से बाहर है। बात महाराष्ट्र की करें तो यहां के 40138 गांवों में 4 जी सेवा पहुंच चुकी है। जबकि आकांक्षी जिलों के 610 गांवों सहित प्रदेश के कुल 3793 ऐसे गांव है जहां अभी भी 4 जी सेवा नहीं पहुंची है। इन वंचित गांवों तथा जिले 4 जी सेवा से कब तक लैस होंगे। इसकी सरकार ने स्पष्ट समय सीमा बताने से किनारा करते हुए कहा है कि सरकार सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि के वित्तपोषण के माध्यम से देश के 4 जी सेवा से वंचित सभी गांवों में मोबाइल नेटवर्क कवरेज प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। राज्यसभा में सांसद नरेश बंसल द्वारा 4 जी सेवा के बारे में पूछे सवाल के लिखित जवाब में केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री देवु सिंह चौहान ने यह जानकारी दी है।
Created On :   4 Feb 2023 1:24 PM GMT