गौशालाओं के लिए 20 रूपये प्रति पशु के हिसाब से 40 लाख रूपये जारी किये!

40 lakhs released for Gaushalas at the rate of Rs 20 per animal!
गौशालाओं के लिए 20 रूपये प्रति पशु के हिसाब से 40 लाख रूपये जारी किये!
गौशालाओं के लिए 20 रूपये प्रति पशु के हिसाब से 40 लाख रूपये जारी किये!

डिजिटल डेस्क | गुना मुख्यमंत्री गौसेवा योजना अंतर्गत गुना जिले की वर्ष 2019-20 की पूर्ण हो चुकी गौशालाओं को चारा भूसा एवं दाना हेतु 40 लाख रू. म.प्र. गौपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड भोपाल से प्राप्त हुआ था।

उक्त राशि को जिले की वर्ष 2019-20 की पूर्ण हो चुकी गौशालाओं को पशु संख्या अनुसार रू. 20 प्रति पशु के मान से 109 दिवस का अनुदान प्रदाय किया गया।

जिसके अंतर्गत रु. 15 प्रति पशु के मान से 109 दिवस का अनुदान चारा भूसा हेतु ग्राम पंचायतों को प्रदान किया गया जबकि रू. 5 प्रति पशु के मान से 109 दिवस का अनुदान ग्राम पंचायत को सुदाना प्रदाय किये जाने हेतु पशु आहार संयंत्र पाचामा को प्रदाय किया गया।

सभी ग्राम पंचायतों द्वारा गौशालाओं में चारा भूसा क्रय की किया जा रहा है। जिससे गौवंशो को उचित आहार प्राप्त हो सके।

Created On :   9 Jun 2021 8:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story