- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- मैं कोरोना वालेन्टियर अभियान में...
मैं कोरोना वालेन्टियर अभियान में रीवा जिले में पंजीकृत हुए 2392 सामाजिक कार्यकर्ता!
डिजिटल डेस्क | रीवा कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिये शासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के साथ - साथ समाज को सक्रिय रूप से भागीदार बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा मैं कोरोना वैलेंटियर अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत चार श्रेणियों की निर्धारित उप श्रेणियों में सामाजिक नेतृत्वकर्ता एवं सामाजिक तथा आध्यात्मिक संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा एमपी डाट मायगाव डाट इन के माध्यम से रीवा जिले में कुल 2392 वालेंटियर पंजीयन हुये है। पंजीकृत वालेन्टियर को प्रमुख चार श्रेणियों में बांटा गया है।
जिसमें वैक्सीनेशन स्वयंसेवक श्रेणी में वैक्सीनेशन सेंटर वालेन्टियर, वैक्सीनेशन प्रेरक, वैक्सीनेशन हेल्पर, दूसरी श्रेणी चिकित्सा सुवधिा स्वयंसेवक में चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी देना, चिकित्सा हेतु परिवहन में सहयोग देना, तीसरी श्रेणी मास्क जागरूकत्ता स्वयंसेवक में मास्क वितरण हेतु मास्क लगाने के लिए टोकना एवं प्रेरित करना, बिना मास्क लगाये घूमन वालों को रोकना, तथा चौथी श्रेणी में होम क्वारेंटाइन मददगार, संस्थागत क्वारेंटाइन मददगार, अपने मोहल्ले/गली/कालोनी की जबाबदारी उठाने वाले स्वयंसेवक की उपश्रेणियों में विभक्त किया गया है।
मै कोरोना वालेन्टियर अभियान के तहत कलेक्टर इलैयाराजा टी के निर्देशन में इन वालेन्टियर ने नगरीय एवं ग्रामीण दोनो श्रेणियों में श्रेणीबद्ध कर कार्य प्रारंभ कर दिया है।
जिला नोडल अधिकारी एवं जिला समन्वयकक प्रवीण पाठक ने बताया कि प्रथम चरण में समस्त पंजीकृत स्वयंसेवकों का वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।
ये प्रशिक्षण कार्यकम 17 अप्रैल से प्रारंभ होकर 21 अप्रैल तक चलेगें । आगामी चरण में जिला कलेक्टर द्वारा सभी चिन्हित/पंजीकृत वालेन्टियर को उनके कार्यक्षेत्र के आधार पर कार्य आवंटन का कार्य किया जायेगा।
Created On :   17 April 2021 1:54 PM IST