2 आरोपियों ने 40 रुपए के लिए किया जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मात्र चालीस रुपए के लिए दो आरोपियों ने पानीपुरी विक्रेता बंधुओं पर हमला बोल दिया। एक की लात-घूसों से पिटाई की, जबकि दूसरे को चाकू से मारा। घटित वाकये से जरीपटका थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया है। एक आरोपी को िगरफ्तार कर अदालत में पेश िकया गया है। बुधवार को अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। सदर निवासी पंकज पूनमचंद शर्मा (33) और उसका भाई विवेक शर्मा (30) पानीपुरी विक्रेता है। वह जरीपटका क्षेत्र के चौधरी चौक में पानीपुरी का ठेला लगाते हैं। सोमवार की रात नौ बजे सागर संजय बमरेले (22) कुशीनगर और उसका िमत्र अभिजीत नितनवरे (23) लुंबीनी नगर निवासी पानीपुरी खाने शर्मा बंधुओं के ठेले पर गए थे। दोनों 40 रुपए की पानीपुरी खाई। पंकज ने जब इसके पैसे मांगे, तो उन्हें धमकाया जाने लगा। परिसर में अगर ठेला लगाना है, तो उन्हें मुफ्त में पानीपुरी खिलाने की चेतावनी दी। इस बात को लेकर हुए विवाद में आरोपी अभिजीत ने चाकू निकाला और पंकज के गले पर वार करने का प्रयास िकया। इसमें पंकज बच गया। आरोपी सागर को ठेला पलटाने नहीं दिया, तो उसने विवेक पर चाकू से वार कर दिया, जबकि पंकज की लात-घूसों से पिटाई की गई। जख्मी काे मेयो480 बच्चों को मिलेगी प्रधानमंत्री कौशल्य विकास योजना की ट्रेनिंग अस्पताल में भर्ती िकया गया है। घटित वाकये से दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सागर को िगरफ्तार िकया गया है। अदालत मंे पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है। उसके साथी अभिजीत की तलाश जारी है।
Created On :   2 March 2023 1:23 PM IST