- Home
- /
- गुजरात में बड़ा हादासा: सूरत के...
गुजरात में बड़ा हादासा: सूरत के कोसांबा में फुटपाथ पर सो रहे 20 मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 15 की मौत
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात राज्य के सूरत में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। सूरत से 60 किमी दूर कोसांबा इलाके में ट्रक ने 20 लोगों को कुचल दिया। हादसा आधी रात को हुआ। जब फुटपाथ पर सो रहे लोगों को एक बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। इनमें से 15 की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सभी मजदूर थे और राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के रहने वाले थे।
पुलिस मिली जानकारी के मुताबिक किम-मांडवी रोड से एक ट्रक आ रहा था। इसी बीच सामने से एक अन्य वाहन आ गया। जिससे ट्रक चालक ने स्टीयिरिंग पर से नियंत्रण खो दिया और सूरत के किम रोड किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया। जानकारी के अनुसार इस हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
गुजरात में बड़ा हादसा हुआ है। सूरत से 60 किमी दूर कोसांबा इलाके में ट्रक ने 20 लोगों को कुचल दिया। इनमें से 15 की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सभी मजदूर थे और राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के रहने वाले थे। इस हादसे में कुछ लोगों की पहचान हो गई है। इनके नाम सफशा, शोभना, राकेश, दिलीप ठाकरा, नरेश बालू, विकेश महिदा, मुकेश महिदा, लीला मुकेश, मनीषा थे। हादसे में 2 साल की बच्ची और एक साल के बच्चे की भी मौत हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत हादसे पर ट्वीट कर संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि सूरत में एक ट्रक हादसा बहुत दुखद है। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रार्थना है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हों। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट किया है। उन्होंने PMNRF से हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की।
Created On :   19 Jan 2021 10:19 AM IST