IPL 2025 Live: जीत की दहलीज पर पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स, रचिन रविंद्र ने अर्धशतक जड़ सुनिश्चित की टीम की जीत

जीत की दहलीज पर पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स, रचिन रविंद्र ने अर्धशतक जड़ सुनिश्चित की टीम की जीत
  • क्रिकेट के 'एल क्लासिको' में मुंबई ने 9 विकेटों के नुकसान पर खड़ा किया 155 रनों का स्कोर
  • चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा क्रिकेट का 'एल क्लासिको'
  • सीएसके ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे मैच में टूर्नामेंट के इतिहास की दो सबसे सफल टीमें यानी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंगस की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के 'एल क्लासिको' की मेजबानी चेन्नई का चिदंबरम स्टेडियम करने वाला है। इस मैच में सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवॉड़ करने वाले हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। मुकाबले में सीएसके ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 9 वकेटों के नुकसान पर 155 रन बनाए हैं। अब सीएसके को जीत के लिए 156 रनों की जरूरत है।

Live Updates

Created On :   23 March 2025 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story