योगी बोले- न कर्फ्यू न दंगा, यूपी में सब चंगा, अगले महीने शुरू करने जा रहे रैपिड रेल : सीएम

योगी बोले- न कर्फ्यू न दंगा, यूपी में सब चंगा, अगले महीने शुरू करने जा रहे रैपिड रेल : सीएम
Yogi said - neither curfew nor riots, everything is fine in UP, going to start rapid rail next month - CM.
मुख्यमंत्री ने देश के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आज अपनी तूफानी दौरे में थे। उन्होंने आज मेरठ मंडल को पूरी तरीके से कवर करते हुए कई जगहों पर रैली की। शुक्रवार को सीएम गाजियाबाद भी पहुंचे। उन्होंने कविनगर स्थित रामलीला मैदान में भाजपा के नगर निकाय प्रत्याशियों के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने देश के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की

योगी आदित्यनाथ ने कहा, उत्तर प्रदेश में पहले त्यौहारों से पहले कर्फ्यू लग जाता था। आज कांवड़ यात्रा गाजियाबाद के दूधेश्वर मंदिर से हरिद्वार तक शांतिपूर्ण तरीके से निकलती है। आज कोई कर्फ्यू का नाम नहीं लेता। योगी ने नारा दिया- न कर्फ्यू, न दंगा, यूपी में है सब चंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, चुनाव के समय परिवारवाद पार्टी भी आई होगी। सत्ता में आते ही ये तमंचावादी हो जाते हैं। युवाओं के हाथ में तमंचा पकड़ा देते हैं। आज उत्तर प्रदेश में युवाओं के हाथ में तमंचे नहीं, टेबलेट हैं। यूपी में 2 करोड़ युवाओं को टेबलेट उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके माध्यम से उप्र का युवा अपने को टेलेंट-टेक्नोलॉजी से जोड़कर नए भारत का उप्र बनाने में योगदान दे रहा है।

योगी ने याद दिलाते हुए कहा, 2017 से पहले उप्र में बेटियां स्कूल जाने में डरती थीं। मां-बहनें बाजार नहीं जा पाती थीं। व्यापारी सिर छिपाकर व्यापार करता था कि पता नहीं कब रंगदारी के लिए फोन आ जाए। मैं 5 बार सांसद रहा। तब दिल्ली में रहता था, लेकिन गाजियाबाद आने की इच्छा नहीं होती थी। क्योंकि कानून व्यवस्था बदहाल थी। हमने भाजपा सरकार में गुंडों का सफाया किया। मुख्यमंत्री ने कहा, पहले मेरठ से दिल्ली की दूरी तय करने में 4 घंटे लगते थे। मेरठ से गाजियाबाद तक हाईवे बनाकर ये समय घट गया है। अगले महीने रैपिड रेल का शुभारंभ करने जा रहे हैं, वो इस दूरी को और कम कर देगा। 4 घंटे की जगह सिर्फ 40-45 मिनट में दूरी तय होगी।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 May 2023 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story