Lok Sabha Election 2024 5th Phase Voting: शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान और महाराष्ट्र में सबसे कम हुआ मतदान

शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान और महाराष्ट्र में सबसे कम हुआ मतदान
  • पांचवे चरण का चुनावी दंगल जारी
  • शाम पांच बजे तक 56.68 फीसदी हुआ मतदान
  • राहुल गांधी, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी समेत कुल 695 उम्मीदवार मैदान में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की वोटिंग आज (20 मई) को शुरू हो गई है। इस फेज में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। इस चरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल जैसे दिग्गज चुनाव लड़ रहे हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक, पांचवे चरण में कुल 695 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें से 613 पुरुष जबकि 82 महिलाएं हैं। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, इन उम्मीदवारों में से 23 फीसदी यानी 159 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 227 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संपत्ति करोड़ों में है। सबसे ज्यादा संपत्ति यूपी झांसी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अनुराग शर्मा के पास है। रिपोर्ट के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति 212 करोड़ रुपये है।

अब तक हुए चार चरणों में देश की सभी 543 सीटों में से 380 पर चुनाव हो चुका है। इस चरण की 49 सीटों को मिलाकर यह आंकड़ा 429 हो जाएगा। इसके बाद 25 मई और 1 जून को होने वाले छठे और सातवें चरण में बाकी बची 114 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव का परिणाम 4 जून को घोषित होगा।

जिन 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें यूपी और महाराष्ट्र की 13-13 सीट, पं. बंगाल की 7, ओडिशा और बिहार की 5-5, झारखंड की 3 और लद्दाख व जम्मू-कश्मीर 1-1 सीट पर वोटिंग हो रही है।

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के साथ ही ओडिशा विधानसभा के दूसरे चरण में राज्य की 35 सीटों पर भी मतदान हो रहा है। इसके अलावा झारखंड की गांडेय और यूपी की लखनऊ ईस्ट सीट पर भी आज ही वोटिंग हो रही है।

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए ने इन 2019 में एनडीए ने 49 सीटों पर एकतरफा जीत हासिल की थी। 41 सीटें एनडीए ने जीती थीं जबकि केवल एक यूपी के रायबरेली सीट ही कांग्रेस के खाते में आ पाई थी। राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी से हार गए थे। उन्हें बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने 50 हजार वोटों से मात दी थी।

Live Updates

  • 20 May 2024 3:21 AM GMT

    बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने डाला वोट

    अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने मुंबई में एक मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला। 

  • 20 May 2024 3:19 AM GMT

    जम्मू-कश्मीर की बडगाम सीट पर हो रहा मतदान

    लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में जम्मू-कश्मीर की बडगाम सीट पर चुनाव हो रहा है। यहां के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी।

  • 20 May 2024 3:17 AM GMT

    आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया मतदान

    आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुंबई के एक मतदान केंद्र में वोट डाला। उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, "जब हम वोट करते हैं तो बहुत गर्व महसूस होता है। मैं सबसे अनुरोध करना चाहता हूं कि आप जल्द से जल्द जाकर अपना वोट डालें।"

  • 20 May 2024 3:15 AM GMT

    बेरोजगारी और महंगाई का अंत करने जा रही जनता - रोहिणी आचार्य

    RJD नेता व सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा, "आज लोकतंत्र का महापर्व है और सभी मतदाता अपने मत के अधिकार का प्रयोग करें। इस बार जनता बेरोजगारी, महंगाई की जो मार झेल रही है, मुझे पूरा विश्वास है कि आज जनता सबका अंत करने जा रही है। बिहार की जनता, सारण की जनता की जीत होने वाली है।"

  • 20 May 2024 3:12 AM GMT

    प्रचंड बहुमत के साथ होगा 400 पार - ब्रजेश पाठक

    लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में यूपी की 13 सीटों पर हो रहे मतदान के बीच राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "5वें चरण के लिए मैं सभी से अपील करूंगा कि वे शत प्रतिशत मतदान करें और देश के लिए मतदान करें। इस बार 400 पार प्रचंड बहुमत के साथ होगा और ये देश की जनता ने मन बना लिया है।"

  • 20 May 2024 3:10 AM GMT

    देशभर में 400 पार कर रहा एनडीए गठबंधन - चिराग पासवान

    हाजीपुर से लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा, "मुझे लगता है हाजीपुर के साथ यह रिश्ता बचपन से मेरे साथ है। विकास जो काम उन्होंने किए हैं उसे आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ मैं निकला हूं। जमुई में बी मुझे 10 साल का समय मिला। नीति आयोग की रिपोर्ट प्रमाणित करती है कि जो जमुई 99 स्थान पर था उसे नंबर के एक पर लाया है। यह कार्य करने का अनुभव है और हाजीपुर में इसी अनुभव के आधार पर कार्य को धरातल पर उतारा जाएगा। देशभर में हमारा गठबंधन 400 पार कर रहा है लेकिन INDI गठबंधन को कम सीटें मिलेंगी।" बता दें कि हाजीपुर समेत बिहार की पांच सीट सीतामणि, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सारण पर वोटिंग हो रही है। 

  • 20 May 2024 3:05 AM GMT

    अमेठी और रायबरेली में कमल खिल रहा है - दिनेश प्रताप सिंह

    इस चरण की हॉट सीटों में शामिल में शामिल यूपी की रायबरेली सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने वोट डाला। मतदान करने से पहले उन्होंने कहा, "अब कोई भ्रम नहीं बचा है, अमेठी और रायबरेली में कमल खिल रहा है।" बता दें कि यह सीट गांधी-नेहरू परिवार की पारंपरागत सीट मानी जाती है। इस सीट से फिरोज गांधी, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी सांसद रह चुकी हैं। इस बार राहुल गांधी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 

  • 20 May 2024 3:00 AM GMT

    'पहले मंदिर जाऊंगा, फिर मतदान करूंगा' - बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम

    पांचवें चरण में मुंबई की 6 सीटों पर मतदान हो रहा है। मुंबई उत्तर-मध्य सीट से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम ने कहा, "पहले मैं मंदिर जाऊंगा और फिर उसके बाद मैं मतदान करूंगा। लोकशाही में मतदान करना एक उत्सव है और मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी अपना हक जरूर पूरा करेंगे।"

  • 20 May 2024 2:56 AM GMT

    मुंबई की सभी 6 सीटें जीतेगी महायुति - महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष

     भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने मुंबई एक मतदान केंद्र पर जाकर वोट किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "मैं मतदाताओं से हर पांच साल बाद आने वाले लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने की अपील करता हूं। ECI ने अच्छी व्यवस्था की है और लोगों को ECI के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। मैंने लोगों में भाजपा के प्रति उत्साह देखा है। महायुति(मुंबई में) सभी छ: सीटें जीतेगी।" बता दें कि पांचवे चरण में राज्य की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। 

Created On :   20 May 2024 2:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story