Lok Sabha Election 2024 5th Phase Voting: शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान और महाराष्ट्र में सबसे कम हुआ मतदान

शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान और महाराष्ट्र में सबसे कम हुआ मतदान
  • पांचवे चरण का चुनावी दंगल जारी
  • शाम पांच बजे तक 56.68 फीसदी हुआ मतदान
  • राहुल गांधी, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी समेत कुल 695 उम्मीदवार मैदान में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की वोटिंग आज (20 मई) को शुरू हो गई है। इस फेज में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। इस चरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल जैसे दिग्गज चुनाव लड़ रहे हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक, पांचवे चरण में कुल 695 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें से 613 पुरुष जबकि 82 महिलाएं हैं। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, इन उम्मीदवारों में से 23 फीसदी यानी 159 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 227 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संपत्ति करोड़ों में है। सबसे ज्यादा संपत्ति यूपी झांसी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अनुराग शर्मा के पास है। रिपोर्ट के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति 212 करोड़ रुपये है।

अब तक हुए चार चरणों में देश की सभी 543 सीटों में से 380 पर चुनाव हो चुका है। इस चरण की 49 सीटों को मिलाकर यह आंकड़ा 429 हो जाएगा। इसके बाद 25 मई और 1 जून को होने वाले छठे और सातवें चरण में बाकी बची 114 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव का परिणाम 4 जून को घोषित होगा।

जिन 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें यूपी और महाराष्ट्र की 13-13 सीट, पं. बंगाल की 7, ओडिशा और बिहार की 5-5, झारखंड की 3 और लद्दाख व जम्मू-कश्मीर 1-1 सीट पर वोटिंग हो रही है।

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के साथ ही ओडिशा विधानसभा के दूसरे चरण में राज्य की 35 सीटों पर भी मतदान हो रहा है। इसके अलावा झारखंड की गांडेय और यूपी की लखनऊ ईस्ट सीट पर भी आज ही वोटिंग हो रही है।

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए ने इन 2019 में एनडीए ने 49 सीटों पर एकतरफा जीत हासिल की थी। 41 सीटें एनडीए ने जीती थीं जबकि केवल एक यूपी के रायबरेली सीट ही कांग्रेस के खाते में आ पाई थी। राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी से हार गए थे। उन्हें बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने 50 हजार वोटों से मात दी थी।

Live Updates

  • 20 May 2024 4:47 AM GMT

    ये चुनाव जनता और बीजेपी के बीच - कल्पना सोरेन

    झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में झामुमो की उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने लोगों से वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा, "मैं गांडेय, कोडरमा और हज़ारीबाग के मतदाताओं से अपील करना चाहती हूं कि वे बाहर निकलें और मतदान करें। गांडेय की जनता ने हमें पहले भी आशीर्वाद दिया है। वे हमें फिर से आशीर्वाद देने जा रहे हैं। ये चुनाव भाजपा बनाम जनता के बीच है और हम जनता के उम्मीदवार हैं और पूरा समर्थन INDIA गठबंधन को मिलने वाला है।" बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में झारखंड की 3 सीट कोडरमा, हजारीबाग और चतरा पर वोटिंग हो रही है। इसके अलावा राज्य की गांडेय विधानसभा पर उपचुनाव हो रहा है। दरअसल, यहां से झामुमो के विधायक सरफराज अहमद ने इस साल 1 जनवरी को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद यहां उपचुनाव हो रहा है। इस सीट से झामुमो ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को अपना प्रत्याशी बनाया है। यहां पर कल्पना सोरेन की सीधी टक्कर बीजेपी के दिलीप कुमार वर्मा से है।

  • 20 May 2024 4:35 AM GMT

    अमेठी में 13.45 और रायबरेली में 13.60 प्रतिशत मतदान

    चुनाव आयोग के मुताबिक यूपी की अमेठी और रायबरेली में सुबह 9 बजे तक क्रमश: 13.45 और 13.60  फीसदी मतदान हुआ।

  • 20 May 2024 4:32 AM GMT

    रायबरेली में बीजेपी विधायक अदिती सिंह ने डाला वोट

    भाजपा विधायक अदिति सिंह ने रायबरेली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।  

  • 20 May 2024 4:26 AM GMT

    बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार और टीएमसी कार्यकर्ता के बीच झड़प

    बंगाल के उत्तर 24 परगना में बैरकपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह और टीएमसी कार्यकर्ता के बीच झड़प हुई। अर्जुन सिंह ने मीडिया से कहा, "महिला वोटर को रोका जा रहा है। पुलिस कोई काम नहीं कर रही है। बोनी नामक यह व्यक्ति है जो लोगों को डरा रहा है और घर से बाहर नहीं निकलने दे रहा। लोगों को मतदान करने से रोका जा रहा है। मैंने राज्य चुनाव आयोग में इसे लेकर शिकायत की है।"

  • 20 May 2024 4:22 AM GMT

    वोट न देने वालों के टैक्स में हो बढ़ोतरी - परेश रावल

    अभिनेता परेश रावल ने मुंबई के एक मतदान केंद्र में वोट डाला। इसके साथ ही उन्होंने वोट न देने वालों के लिए कुछ प्रावधान होने की बात कही। अभिनेता ने कहा कि जो लोग वोट नहीं डालते उनके लिए कुछ प्रावधान होने चाहिए, जैसे कि उनके टैक्स में बढ़ोतरी।

  • 20 May 2024 4:18 AM GMT

    अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया मतदान

    अमेठी से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वोट डाला। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "आप जल्द से जल्द अपने मतदान केंद्र जाकर इस उत्सव में सहभागी बनें। भारत और इसके भविष्य के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है इसका निर्वहन करें। मेरा सौभाग्य है कि मैंने अपने गांव में विकसित भारत के संकल्प के साथ गरीब कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित एक नेता को मैंने अपना मत दिया। अभिलाषी हूं कि उन्हें कि जनता अपना प्यार उन्हें देगी।"

  • 20 May 2024 4:14 AM GMT

    सुबह 9 बजे तक 10.28 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा बंगाल और सबसे कम महाराष्ट्र में मतदान

    चुनाव आयोग के आंकडों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक पांचवें चरण में कुल 10.28 फीसदी वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा 15.35 फीसदी बंगाल में जबकि सबसे कम 6.33 फीसदी महाराष्ट्र में मतदान हुआ। इसने अलावा यूपी में 12.89, झारखंड में 11.68, लद्दाख में 10.51, बिहार में 8.86, जम्मू-कश्मीर में 7.63 और ओडिशा में 6.87 फीसदी मतदान हुआ।

    इसके अलावा ओडिशा में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 बजे तक 6.99 फीसदी मतदान हुआ।

  • 20 May 2024 4:07 AM GMT

    उमर अब्दुल्ला लोग की लोगों से अपील, 'अपने मताधिकार का करें प्रयोग'

    नेशनल कॉन्फ्रैंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि लोग अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत जनता की आवाज, जनता का वोट है। मैं बारामूला के लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। मैं हमेशा कहता रहा हूं कि ऐसे दावे करना कि बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं और स्थिति सामान्य है ठीक नहीं है। ऐसा करके हम पर्यटकों की जान खतरे में डाल रहे हैं।' यदि पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान नहीं की जा सकती तो हमें ऐसे दावे करने से बचना चाहिए।"

  • 20 May 2024 3:57 AM GMT

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में किया मतदान

    केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल ने अपना वोट डाला। "आज लोकतंत्र का उत्सव मुंबई और अन्य प्रदेशों में मनाया जा रहा है। हम सब मिलकर इस उत्सव को सफल बनाए। आज सुबह से ही मैं उत्तर मुंबई में देख रहा हूं कि 7 बजे ही सभी जगह लंबी लाइनें हैं। मेरा मनाना है कि पिछले बार से इस बार अधिक वोटिंग होगी और जनता देश के उज्जवल भविष्य के लिए अपना निर्णय लेगी।'

  • 20 May 2024 3:39 AM GMT

    बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार का टीएमसी पर पैसे बांटने का आरोप

    पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना की बैरकपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने वोटिंग के बीच टीएमसी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि टीएमसी के उम्मीदवार पार्थ भौमिक ने रविवार की रात लोगों को पैसे बांटे थे। बीजेपी उम्मीदवार ने कहा, 'हम शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराना चाहते हैं, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।'


Created On :   20 May 2024 2:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story