Lok Sabha Election 2024 5th Phase Voting: शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान और महाराष्ट्र में सबसे कम हुआ मतदान
- पांचवे चरण का चुनावी दंगल जारी
- शाम पांच बजे तक 56.68 फीसदी हुआ मतदान
- राहुल गांधी, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी समेत कुल 695 उम्मीदवार मैदान में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की वोटिंग आज (20 मई) को शुरू हो गई है। इस फेज में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। इस चरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल जैसे दिग्गज चुनाव लड़ रहे हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, पांचवे चरण में कुल 695 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें से 613 पुरुष जबकि 82 महिलाएं हैं। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, इन उम्मीदवारों में से 23 फीसदी यानी 159 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 227 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संपत्ति करोड़ों में है। सबसे ज्यादा संपत्ति यूपी झांसी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अनुराग शर्मा के पास है। रिपोर्ट के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति 212 करोड़ रुपये है।
अब तक हुए चार चरणों में देश की सभी 543 सीटों में से 380 पर चुनाव हो चुका है। इस चरण की 49 सीटों को मिलाकर यह आंकड़ा 429 हो जाएगा। इसके बाद 25 मई और 1 जून को होने वाले छठे और सातवें चरण में बाकी बची 114 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव का परिणाम 4 जून को घोषित होगा।
जिन 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें यूपी और महाराष्ट्र की 13-13 सीट, पं. बंगाल की 7, ओडिशा और बिहार की 5-5, झारखंड की 3 और लद्दाख व जम्मू-कश्मीर 1-1 सीट पर वोटिंग हो रही है।
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के साथ ही ओडिशा विधानसभा के दूसरे चरण में राज्य की 35 सीटों पर भी मतदान हो रहा है। इसके अलावा झारखंड की गांडेय और यूपी की लखनऊ ईस्ट सीट पर भी आज ही वोटिंग हो रही है।
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए ने इन 2019 में एनडीए ने 49 सीटों पर एकतरफा जीत हासिल की थी। 41 सीटें एनडीए ने जीती थीं जबकि केवल एक यूपी के रायबरेली सीट ही कांग्रेस के खाते में आ पाई थी। राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी से हार गए थे। उन्हें बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने 50 हजार वोटों से मात दी थी।
Live Updates
- 20 May 2024 8:23 AM IST
फिल्म कलाकार फरहान अख्तर ने बहन जोया अख्तर के साथ किया मतदान, जान्हवी कपूर ने दिया वोट
भिनेता फरहान अख्तर और निर्देशक जोया अख्तर ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। उनके अलावा अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी वोट डालने एक मतदान केंद्र पहुंची। उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की।
- 20 May 2024 8:17 AM IST
फैजाबाद से बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह ने डाला वोट
यूपी के फैजाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह ने अयोध्या के एक मतदान केंद्र पर जाकर वोट दिया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "विकसित भारत, विकसित अयोध्या के लिए और पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए आज पूरे देश में सभी मतदान कर रहे हैं, बहुत विकास होना बाकी अभी तो अयोध्या का विकास शुरू हुआ है।"
#WATCH फैजाबाद लोकसभा सीट लल्लू सिंह ने कहा, "विकसित भारत, विकसित अयोध्या के लिए और पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए आज पूरे देश में सभी मतदान कर रहे हैं, बहुत विकास होना बाकी अभी तो अयोध्या का विकास शुरू हुआ है।" https://t.co/Fc3OVD87h3 pic.twitter.com/bRztBVaCCr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024 - 20 May 2024 8:15 AM IST
इस चुनाव में ज्यादा होगी वोटिंग, भारत की नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार ने पहली बार किया मतदान
अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित रहे, मजबूत रहे और इसी को दिमाग में रखकर मैंने मतदान किया है। मुझे लगता है कि इस बार ज्यादा लोग मतदान करेंगे।"
- 20 May 2024 8:12 AM IST
राजनीतिक दलों से मायावती की अपील, जनहित के मुद्दों को दें प्राथमिकता
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। बसपा सुप्रीमों मायावती ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर जाकर वोट दिया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैंने मतदान कर दिया है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें। मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए।"
#WATCH उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "मैंने मतदान कर दिया है...मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें...मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए..." https://t.co/DY4alUYVJb pic.twitter.com/jNGG27U8Hv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024 - 20 May 2024 8:06 AM IST
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने डाला वोट
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया।
- 20 May 2024 8:05 AM IST
पांचवें चरण की वोटिंग हुई शुरू
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इस फेज में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 49 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग भी आज ही हो रही है। पहले चरण में राज्य की 28 सीटों पर वोटिंग हुई थी।
Created On :   20 May 2024 8:01 AM IST