Lok Sabha Election 2024 5th Phase Voting: शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान और महाराष्ट्र में सबसे कम हुआ मतदान
- पांचवे चरण का चुनावी दंगल जारी
- शाम पांच बजे तक 56.68 फीसदी हुआ मतदान
- राहुल गांधी, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी समेत कुल 695 उम्मीदवार मैदान में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की वोटिंग आज (20 मई) को शुरू हो गई है। इस फेज में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। इस चरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल जैसे दिग्गज चुनाव लड़ रहे हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, पांचवे चरण में कुल 695 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें से 613 पुरुष जबकि 82 महिलाएं हैं। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, इन उम्मीदवारों में से 23 फीसदी यानी 159 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 227 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संपत्ति करोड़ों में है। सबसे ज्यादा संपत्ति यूपी झांसी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अनुराग शर्मा के पास है। रिपोर्ट के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति 212 करोड़ रुपये है।
अब तक हुए चार चरणों में देश की सभी 543 सीटों में से 380 पर चुनाव हो चुका है। इस चरण की 49 सीटों को मिलाकर यह आंकड़ा 429 हो जाएगा। इसके बाद 25 मई और 1 जून को होने वाले छठे और सातवें चरण में बाकी बची 114 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव का परिणाम 4 जून को घोषित होगा।
जिन 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें यूपी और महाराष्ट्र की 13-13 सीट, पं. बंगाल की 7, ओडिशा और बिहार की 5-5, झारखंड की 3 और लद्दाख व जम्मू-कश्मीर 1-1 सीट पर वोटिंग हो रही है।
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के साथ ही ओडिशा विधानसभा के दूसरे चरण में राज्य की 35 सीटों पर भी मतदान हो रहा है। इसके अलावा झारखंड की गांडेय और यूपी की लखनऊ ईस्ट सीट पर भी आज ही वोटिंग हो रही है।
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए ने इन 2019 में एनडीए ने 49 सीटों पर एकतरफा जीत हासिल की थी। 41 सीटें एनडीए ने जीती थीं जबकि केवल एक यूपी के रायबरेली सीट ही कांग्रेस के खाते में आ पाई थी। राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी से हार गए थे। उन्हें बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने 50 हजार वोटों से मात दी थी।
Live Updates
- 20 May 2024 11:17 AM IST
महाराष्ट्र नवनिर्माण प्रमुख राज ठाकरे परिवार के साथ वोट डाला
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: MNS प्रमुख राज ठाकरे और उनके परिवार के सदस्यों ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 के पांचवे चरण में अपना वोट डाला। pic.twitter.com/RpovJuICmA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024 - 20 May 2024 11:16 AM IST
जनता पीएम मोदी के साथ - सीएम डॉ. मोहन यादव
पांचवे चरण की वोटिंग के बीच मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने लोगों से वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा, "जहां भी चुनाव हो रहे हैं, मैं उन सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से काम किया है, निश्चित रूप से जनता इस बात को जानती है और जनता PM के साथ है। सभी दिल से मतदान कर रहे हैं। "
#WATCH दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "जहां भी चुनाव हो रहे हैं, मैं उन सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से काम किया है, निश्चित रूप से जनता इस बात को जानती है और जनता PM के साथ है... सभी दिल से मतदान कर रहे हैं... " pic.twitter.com/ZBrr085jXB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024 - 20 May 2024 11:14 AM IST
सुपरस्टार आमिर खान के बेटा-बेटी ने वोट डाला
#WATCH महाराष्ट्र: अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान और बेटे जुनैद खान ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। pic.twitter.com/n3VUIFePv8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024 - 20 May 2024 11:13 AM IST
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ठाणे में डाला वोट
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ठाणे के एक मतदान केंद्र में जाकर डाला वोट। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "जो निर्णय लेने चाहिए वह मोदी सरकार ने दस साल में लिए हैं इसलिए महायुति को महाराष्ट्र की जनता वोट देगी।"
#WATCH ठाणे, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "जो निर्णय लेने चाहिए वह मोदी सरकार ने दस साल में लिए हैं इसलिए महायुति को महाराष्ट्र की जनता वोट देगी..." https://t.co/YexMgzBYll pic.twitter.com/fXOUVdIy1I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024 - 20 May 2024 11:10 AM IST
पीएम मोदी के पक्ष में हो रही वोटिंग - बीजेपी उम्मीदवार
यूपी की योगी सरकार में मंत्री और जालौन सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्वतंत्र देव सिंह मतदान किया। वोट देने के बाद उन्होंने कहा, "एक तरफा वोटिंग पीएम मोदी के पक्ष में हो रहा है। बुंदेलखंड हम पहले भी एक तरफा जीतते थे और आज भी जीत रहे हैं।"
#WATCH यूपी के मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "एक तरफा वोटिंग पीएम मोदी के पक्ष में हो रहा है।..बुंदेलखंड हम पहले भी एक तरफा जीतते थे और आज भी जीत रहे हैं.." https://t.co/CHKjczus2U pic.twitter.com/ZpRIDtGB54
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024 - 20 May 2024 11:03 AM IST
नफ़रत की राजनीति से ऊब चुका यह देश अब अपने मुद्दों पर वोट कर रहा - राहुल गांधी
कांग्रेस नेता और रायबरेली सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी ने पांचवे चरण के बीच लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, आज पांचवें चरण का मतदान है! पहले चार चरणों में ही यह साफ हो गया है कि जनता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी हो गई है और भाजपा को हरा रही है। नफरत की राजनीति से ऊब चुका यह देश अब अपने मुद्दों पर वोट कर रहा है। युवा नौकरी के लिए, किसान MSP और कर्ज से मुक्ति के लिए, महिलाएं आर्थिक निर्भरता और सुरक्षा के लिए और मजदूर वाजिब मेहनताने के लिए। जनता INDIA के साथ मिलकर खुद यह चुनाव लड़ रही है और देश भर में बदलाव की आंधी चल रही है। मैं अमेठी और रायबरेली समेत पूरे देश से अपील कर रहा हूं - अपने परिवारों की समृद्धि के लिए, खुद के अधिकारों के लिए, भारत की प्रगति के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलिए और वोट कीजिए।
आज पांचवें चरण का मतदान है!पहले चार चरणों में ही यह साफ हो गया है कि जनता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी हो गई है और भाजपा को हरा रही है।नफ़रत की राजनीति से ऊब चुका यह देश अब अपने मुद्दों पर वोट कर रहा है।युवा नौकरी के लिए, किसान MSP और कर्ज़ से मुक्ति के लिए,…— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 20, 2024 - 20 May 2024 10:59 AM IST
फिल्म अभिनेता गोविंदा और गायक कैलाश खैर ने किया मतदान
फिल्म अभिनेता और शिवसेना (शिंदे गुट) नेता गोविंदा और प्रसिद्ध गायक कैलाश खैर ने मुंबई में डाला वोट। कैलाश खैर ने मीडिया के माध्यम से लोगों से वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा, मैं बोलना चाहता हूं कि भारत बदल रहा है। राष्ट्रहित में ऐसे दी जुटे रहिए और वोट करते रहिए।"
#WATCH मुंबई: मतदान करने के बाद गायक कैलाश खैर ने कहा, "मैं बोलना चाहता हूं कि भारत बदल रहा है...राष्ट्रहित में ऐसे दी जुटे रहिए और वोट करते रहिए..." pic.twitter.com/CibOikZo9X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024#WATCH मुंबई: मतदान करने के बाद अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने कहा, "अभी किसी और विषय पर चर्चा नहीं होगी। घर से बाहर आएं और वोट करें..." pic.twitter.com/B5WQxom8h0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024 - 20 May 2024 10:55 AM IST
हेमामालिनी और धर्मेंद्र ने मुंबई में किया मतदान
यूपी की मथुरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और दिग्गज फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी और उनके पति सुपरस्टार धर्मेंद ने मुंबई में मतदान किया। हेमा मालिनी के साथ उनकी बेटी ईशा देओल ने भी वोट डाला। मीडिया से बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि 400 पार का नारा सफल होगा। वहीं लोगों से वोट डालने की अपील करने वाले सवाल पर धर्मेंद ने कहा, "जनता जानती है कि कैसे एक अच्छा भारतीय बनना है और भारत कैसे आगे ले जाना है। मुझे यकीन है वे एक अच्छे भारतीय हैं।"
#WATCH वोट की अपील वाले सवाल पर अभिनता धर्मेंद्र ने कहा, "जनता जानती है कि कैसे एक अच्छा भारतीय बनना है और भारत कैसे आगे ले जाना है... मुझे यकीन है वे एक अच्छे भारतीय हैं..." https://t.co/uKa3LscJjl pic.twitter.com/o0Bu9xi2dO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024#WATCH मुंबई: मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने मतदान किया।#LokSabhaElctions2024 pic.twitter.com/bluxtmK3Al
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024#WATCH मुंबई: मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा, "बड़ी संख्या में लोग वोट करने आ रहे हैं।...400 पार का नारा सफल होगा।" https://t.co/hDEaV0O8JK pic.twitter.com/eb1LX7FKst
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024 - 20 May 2024 10:34 AM IST
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने डाला वोट
रक्षा मंत्री और लखनऊ सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र डाला।
#WATCH लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपना वोट डाला। #LoksabhElection https://t.co/8riilV0EBH pic.twitter.com/oxcs7gTCKR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024 - 20 May 2024 10:28 AM IST
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने किया मतदान
केंद्रीय मंत्री और बिहार की उजियारपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार नित्यानंद राय ने डाला वोट। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "संविधान ने जो मत का अधिकार दिया है, उसका मैंने उपयोग किया है और अपना मत डाला हैय़ सभी मतदाताओं से अपील है कि वो मतदान जरूर करें।"
#WATCH बिहार: केंद्रीय मंत्री और उजियारपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नित्यानंद राय ने कहा, "संविधान ने जो मत का अधिकार दिया है, उसका मैंने उपयोग किया है और अपना मत डाला है...सभी मतदाताओं से अपील है कि वो मतदान जरूर करें..." pic.twitter.com/2EBRvUVx1V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
Created On :   20 May 2024 8:01 AM IST