उपराष्ट्रपति धनखड़, स्पीकर बिरला, राजनाथ और नड्डा ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात कर दी जन्मदिन की बधाई

उपराष्ट्रपति धनखड़, स्पीकर बिरला, राजनाथ और नड्डा ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात कर दी जन्मदिन की बधाई
Vice President Dhankhar, Speaker Birla, Rajnath and Nadda met President Murmu and congratulated him on his birthday..
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जन्मदिन के अवसर पर उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रपति भवन में उनसे मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इन चारों नेताओं के साथ राष्ट्रपति की मुलाकात की तस्वीरों को साझा किया गया है।
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जन्मदिन की बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहते हुए उनके ट्वीट पर रिप्लाई कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके उदार शब्दों और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।

बता दें कि, अमेरिकी यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बधाई। हमारे लोगों के कल्याण के लिए ज्ञान, गरिमा और प्रतिबद्धता की एक किरण, देश की प्रगति को आगे बढ़ाने के उनके प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा की जाती है। उनका समर्पण हम सभी को प्रेरित करता रहेगा। उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Jun 2023 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story