Anil Tiger murder case: अनिल टाइगर की हत्या पर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ की प्रतिक्रिया, सोरेन सरकार से झारखंड में योगी मॉडल लागू करने को कहा

- अनिल टाइगर की हत्या पर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ की प्रतिक्रिया
- सोरेन सरकार से झारखंड में योगी मॉडल लागू करने को कहा
- योगी मॉडल लागू करो तभी अपराध रुकेगा- संजय सेठ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व जिला परिषद के सदस्य और बीजेपी नेता अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर की राजधानी रांची में बुधवार के दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर को कांके चौक के पास चाय की दुकान पर खड़े थे उस समय ही उनपर फायरिंग की गई थी। फायरिंग में बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई थी। अब इस मामले पर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा, "रांची सहित पूरा झारखंड अपराधियों के गिरफ्त में है। कानून का शासन ध्वस्त हो चुका है और अपराधियों को खुली छूट है। कोई सुरक्षित नहीं है। कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। हम कल सुबह सड़क पर उतरकर इस अपराध के खिलाफ और इस बेईमान सरकार के खिलाफ कड़ा प्रतिरोध करेंगे। अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग गए। बहु-बेटी सुरक्षित हैं, व्यापारी सुरक्षित हैं क्यों? क्योंकि भय है, योगी मॉडल है। योगी मॉडल लागू करो तभी अपराध रुकेगा।"
SSP रांची ने बताया कि भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जांघ में गोली लगी है। पहचान होने के बाद पुलिस की टीमें उसका पीछा करने लगीं। पुलिस टीम को देखते ही उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गोली मारी और गिरफ्तार कर लिया। जांच जारी है।
बाबूलाल मरांडी ने क्या कहा
बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा है कि, 'भाजपा रांची ग्रामीण जिला महामंत्री और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर जी को अपराधियों की तरफ से गोली मारे जाने की सूचना से स्तब्ध हूं।'
बाबूलाल ने साधा हेमंत सोरेन पर निशाना
बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंतर सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा है कि, 'अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों पर हमला कर रहे हैं। प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जहां न जनप्रतिनिधि सुरक्षित हैं और न ही आम नागरिक। पुलिस के आफिसर्स जब जमीन का धंधा करेंगे और करवायेंगे , जमीन दलालों को संरक्षण देंगे तो ऐसी घटनाएं तो होंगी ही। इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंतर सोरेन को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।'
Created On :   27 March 2025 12:00 AM IST