नमाज पर उद्धव ठाकरे: सड़कों पर नमाज की मनाही को लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- 'यूपी में नमाज पर पाबंदी और बिहार में...'

- उद्धव ठाकरे ने साधा बीजेपी पर निशाना
- हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी को कसा तंज
- बीजेपी की चुनावी रणनीतियों पर भी सवाल खडे़ किए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत काफी ज्यादा गर्माई हुई है। इसी बीच शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी को घेरा है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, यूपी में नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगी है तो बिहार के सड़कों पर नमाज पढ़ने पर सवाल क्यों नहीं उठाया जा रहा है? उन्होंने आगे कहा कि, जो भी लोग हम पर हिंदुत्व छोड़ने के आरोप लगाते हैं उनको पहले अपने झंडे से हरा रंग हटाना चाहिए।
उद्धव ठाकरे का क्या है कहना?
उन्होंने कहा है कि, ये लोग सिर्फ चुनाव से पहले ही 'एक है तो सेफ हैं कर रहे थे। लेकिन अब सौगात-एक- मोदी और सौगात-ए-सत्ता का खेल खेल रहे हैं।' उन्होंने आगे सवाल भई किया कि, 'ये सिर्फ बिहार चुनाव तक ही सीमित रहेगा या आगे भी आगे भी जारी रहेगा?' चुनाव के बाद से ही ये सब बंद हो जाएगा। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, अब क्या बीजेपी ने भी हिंदुत्व छोड़ दिया है? क्योंकि जिनके घर पर बुलडोजर चला है उनके ही घर पर सौगात कौन लेकर जाएगा?
बटेंगे तो कटेंगे पर उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को घेरा
उद्धव ठाकरे ने बटेंगे तो कटेंगे नारे पर कहा कि, ये नारा देने वाले अब सौगात ए मोदी की बात कर रहे हैं। मोदी ने कहा था कि मंगलसूत्र खतरे में है, अब हिंदुओं की रक्षा कौन करेगा? जो लोग हिंदुत्व पर सवाल कर रहे थे वो अब क्या कहना चाहेंगे? बीजेपी को तो ये घोषणा करनी चाहिए कि उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया है।
'यूपी में नमाज पढ़ने पर पाबंदी लेकिन बिहार में सवाल नहीं'- उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, हिंदुओं का इस्तेमाल सिर्फ आरोप लगाने के लिए हो रहा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी हिंदुओं को सिर्फ दंगों और बलिदानों के लिए ही इस्तेमाल कर रही है। वहीं, बाकियों को सौगातें दी जा रही हैं। ठाकरे ने आगे कहा है कि, अगर यूपी में नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगी है तो बिहार में सड़क पर नमाज पढ़ने पर पाबंदी क्यों नहीं लगाई गई है? बीजेपी ने पहले जहर बांटा, अब अनाज बांट रही है। ये बहुत ही अच्छा है, लेकिन उनको ये भी साफ करना होगा कि उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया है।
Created On :   27 March 2025 6:08 PM IST