मोदी 3.0: आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, ये सांसद हो सकते हैं मंत्रीमंडल में शामिल
- लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
- कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं बीजेपी के ये सांसद
- मध्यप्रदेश से इन चेहरों को मिल सकता है मौका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में किन्हें मंत्रीमंडल में शामिल किया जाएगा इसकी चारों ओर चर्चा हो रही है। आज राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी अपने मंत्रीमंडल के साथ शपथ लेंगे। इस बीच सूत्रों के हवाले उन सांसदों के नाम सामने आए हैं जो मोदी कैबिनेट का हिस्सा बन सकते हैं। इन नामों में राजनाथ सिंह और अमित शाह से लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम भी शामिल हैं।
ये हैं मोदी कैबिनेट के संभावित चेहरे
सूत्रों के मुताबिक मोदी कैबिनेट में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डॉ महेश शर्मा, राधा मोहन दास अग्रवाल, एसपी सिंह बघेल, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, मनसुख मंडाविया, गिरीराज सिंह, नित्यानंद राय, अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजीव प्रताप रूडी, रामवीर सिंह विधूड़ी, कमलजीत सहरावत, स्मृति ईरानी, मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत, भूपेन्द्र यादव, डॉ जितेन्द्र सिंह, वैजयंत पांडा, अपराजिता सारंगी, शांतनु ठाकुर, गांगुली, सुरेश गोपी, विप्लव देब, सर्वानंद सोनेवाल, हरदीप पुरी, विजयपाल तोमर, तापिर गांव, संजय बंडी/ जी किशन रेड्डी, प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदजले, पीसी मोहन, नारायण राणे, श्रीपद नाइक, डॉ भोला सिंह, और अनूप बाल्मिकी शामिल हैं। इनमें से राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, मनसुख मांडविया, गिरीराज सिंह, अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और वीरेंद्र खटीक समेत कई नाम ऐसे हैं जो मोदी सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट में हिस्सा रहे हैं।
मध्यप्रदेश से शामिल हो सकते हैं ये दिग्गज
लोकसभा चुनाव के नतीजों में मध्यप्रदेश देश के उन चार राज्यों में शामिल है जहां बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है। यही वजह है कि मोदी कैबिनेट में इस बार मध्यप्रदेश बीजेपी के पांच बड़े चेहरों को कैबिनेट में शामिल करने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मध्यप्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष और खजुराहो से चुनाव जीतने वाले वीडी शर्मा, विदिशा से जीतने वाले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, गुना सीट से विजयी होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंडला सीट से जीतने वाले पूर्व केंद्रीय मत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और टीकमगढ़ से जीतने वाले पूर्व राज्यमंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक को मंत्री बनाया जा सकता है।
Created On :   8 Jun 2024 8:36 PM IST