लोकसभा चुनाव 2024: 'नतीजे के बाद शुरू होगा घमासान, बहुमत से दूर रहेगी बीजेपी..', एनडीए की सरकार बनने पर क्या कुछ बोले योगेंद्र यादव? जानें

नतीजे के बाद शुरू होगा घमासान, बहुमत से दूर रहेगी बीजेपी.., एनडीए की सरकार बनने पर क्या कुछ बोले योगेंद्र यादव? जानें
  • अंतिम चरण चुनाव से पहले योगेंद्र यादव का बड़ा बयान
  • एनडीए सरकार के साथ बीजेपी बनाएगी सरकार- योगेंद्र यादव
  • 4 जून को आएगा लोकसभा चुनाव का नतीजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होने वाली है। उससे पहले राजनीतिक एक्सपर्ट और स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने बड़ी भविष्यवाणी की है। एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान योगेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी को इस लोकसभा चुनाव में 400 सीटें पार नहीं कर पाएगी। साथ ही, इस चुनाव में बीजेपी को भारी नुकसान होगा। बता दें कि, बीजेपी इस बार के चुनाव में '400 पार' का नारा दे रही है। ऐसे में बीजेपी समर्थकों के लिए योगेंद्र यादव का बयान काफी ज्यादा चौंकाने वाला है।

बहुमत हासिल नहीं करेगी बीजेपी

योगेंद्र यादव ने कहा है कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को भी क्रॉस नहीं कर पाएगी। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि बीजेपी को 240 से 260 सीटें ही मिल सकती है। बता दें कि, लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बहुमत का आंकड़ा 272 के पार है। योगेंद्र यादव ने बताया कि बीजेपी को 240 और 260 के बीच सीटें इसलिए मिलेगी क्योंकि देशभर में बीजेपी के खिलाफ एक अंडर करंट है।

योगेंद्र यादव ने आगे कहा, "अब ये चर्चा हो रही है कि बीजेपी 272 के इस पार रहेगी या एनडीए को मिलाकर उस पार हो जाएगा। बीजेपी की ओर से 400 पार का नारा दिया जा रहा है। ऐसे में अगर बीजेपी को 300 या उससे कम सीटें आती है तो साधारण लोगों को लग सकता है कि जनता इनके साथ नहीं है। अगर बीजेपी को 299 सीटें भी आती है तो यह उनकी नैतिक हार है। ऐसे में यह मना जाएगा कि चुनाव तो हार गए, लेकिन अब जोड़-तोड़ कर सरकार बना लेंगे।"

बीजेपी के अंदर होगा घमासान

राजनीतिक एक्सपर्ट योगेंद्र यादव ने कहा, "अगर बीजेपी 250 से कम सीटें लाती है तो इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत हार के तौर पर देखा जाएगा, जिसके बाद बीजेपी के अंदर घामसान शुरू हो सकता है। मेरा मुल्यांकन कहता है कि यह तीनों ही चीजें संभव है। बीजेपी के 400 पार का नारा सिर्फ हवा था और कुछ नहीं। बीजेपी के लिए 303 या उससे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करना नामुमकिन है।"

Created On :   31 May 2024 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story