BPSC Candidates Movement: BPSC परीक्षार्थियों से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा - 'वो होश में नहीं'

BPSC परीक्षार्थियों से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा - वो होश में नहीं
  • तेजस्वी यादव ने बीपीएससी परीक्षार्थियों से की मुलाकात
  • किया समर्थन देने का ऐलान
  • बिहार सरकार पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शनिवार की रात 10 बजे पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे और बीपीएससी 70 वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थियों से मुलाकात की। इस दौरान वह करीब आधे घंटे अभ्यर्थियों के साथ रहे और उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया।

तेजस्वी कटिहार से अपनी कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा से सीधे पटना के गर्दनीबाग पहुंचे। उन्होंने धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से बातचीत की और उनकी मांगों को सुना। इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी मांगों का वे शुरू से समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, " हम लोग पूरी तरह से आप लोग के साथ हैं। आप लोग मजबूती के साथ रहिए। आप लोग एक कदम चलेंगे, तो तेजस्वी आपके साथ चार कदम चलने का काम करेगा।"

सरकार से की मांग

तेजस्वी यादव ने इस क्रम में धरना दे रहे अभ्यर्थियों की तख्तियों को भी हाथ में पकड़ कर लोगों को दिखाया। उन्होंने कहा कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि यह परीक्षा रद्द हो। लोगों को न्याय मिले, ईमानदार छात्र-छात्राएं जो पढ़ लिखकर आए हैं, काबिल हैं, उनके साथ इंसाफ होना चाहिए।

सीएम होश में नहीं

नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि सीएम होश में नहीं हैं। उनको पता ही नहीं कि राज्य में क्या हो रहा है? चार लोग मिलकर बिहार चला रहे हैं और राज्य को बर्बाद कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए कहा कि सब लोग मिलकर राजपाट चला रहे हैं, केवल सत्ता का सुख भोगने के लिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश की हालत ऐसी हो गई है कि उन्हें कुछ पता ही नहीं चलने दिया जाता है।

बता दें कि 70 वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कई अभ्यर्थी पटना में धरने पर बैठे हैं। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 13 दिसंबर को 70 वीं परीक्षा की पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के दौरान पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने पेपर लेट मिलने और लीक होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था, जिसके बाद बीपीएससी ने उस परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया है। आंदोलनरत अभ्यर्थी पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

Created On :   22 Dec 2024 12:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story