लोकसभा: शिवसेना सांसद के श्रीरंग आप्पा बरने ने शून्यकाल के दौरान ईपीएस-95 के तहत न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की रखी मांग

शिवसेना सांसद के श्रीरंग आप्पा बरने ने शून्यकाल के दौरान ईपीएस-95 के तहत न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की रखी मांग
  • कोश्यारी समिति की सिफारिशों को लागू करने की मांग
  • पेंशनभोगियों की न्यूनतम पेंशन निर्धारित करने की मांग
  • अभी एक हजार रुपए की मिलती है राशि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना सांसद श्रीरंग आप्पा बरने ने लोकसभा सदन में शून्यकाल के दौरान ईपीएस-95 के तहत मिनिमम पेंशन बढ़ाने की मांग रखी। आपको बता दें निजी क्षेत्र के रिटायर कर्मियों अभी के दौर में एक हजार रुपए मिलते है, जो भारी कम है। सांसद ने कहा मिलने वाली राशि इतनी कम है कि जिससे गुजारा भत्ता होना ही मुश्किल है। सांसद ने राशि बढ़ाने की मांग की।

सांसद ने कहा पेंशन भोगी पेंशन बढ़ाने के लिये बार-बार धरने-प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। सेवानिवृत्ति के बाद वरिष्ठ नागरिकों को इस उम्र में अपनी मांग उठाने के लिये दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करना पड रहा है। आंदोलन करना पड़ रहा है।

शिवसेना नेता श्रीरंग आप्पा बरने ने कहा ईपीएस-95 के तहत मौजूदा समय में पेंशनभोगियों को मात्र 1 हजार रुपए महीने की मिनिमम मिलती है, जो आज के महंगाई के दौर में बहुत कम है। उन्होंने राशि से जील जीवन गुजारना बहुत मुश्किल है। उन्होंने इसे निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के साथ अन्याय बताया है।

सांसद बरने ने सरकार से पेंशन में न्यायोचित वृद्धि करने पर जोर दिया। बरने ने सरकार को कोश्यारी समिति की सिफारिशों को लागू करने और पेंशनभोगियों की न्यूनतम पेंशन निर्धारित करने की मांग की। उन्होंने कहा पेंशन कम से कम 9000 रुपये करने की मांग की।

Created On :   28 March 2025 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story