शिवराज के मन की बात: सीएम पद गंवाने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए शिवराज सिंह चौहान कहा, मांगने की जगह मरना मंजूर
- मोहन यादव होंगे एमपी के नए सीएम
- पूर्व सीएम शिवराज ने अपने बारे में क्या कहा?
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद अब शिवराज सिंह चौहान को फिर से मुखिया का पद नहीं मिला है। मोहन यादव के रूप में नए सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद शिवराज सिंह चौहान पहली बार मीडिया से रूबरू हुए और खुलकर अपने मन की बात की। चौहान ने आज मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की सरकार जो तेजी से काम चल रहे हैं, उन्हें पूरा करेगी। लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी और प्रगति और विकास की दृष्टि से मध्य प्रदेश नई ऊंचाइयां छुएगा।
चार बार के सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि, एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा। इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा। शिवराज को लेकर अब अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि, शिवराज की सियासत अब देखना दिलचस्प होगा क्योंकि जो चार बार का मुख्यमंत्री रहा हो वो प्रदेश में मंत्री या कोई पद लेकर संतुष्ट नहीं रह सकता है। जानकारों का कहना है कि हो सकता है कि भारतीय जनता पार्टी चौहान को लेकर दिल्ली में किसी तरह का कोई पद रखा हो लेकिन शिवराज को इस पद के लिए फिलहाल रूकना पड़ सकता है।
Created On :   12 Dec 2023 2:57 PM IST