दिल्ली सियासत: 'फरिश्ते स्कीम' का नाम वीर सावरकर योजना कर दीजिए पर..,' AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

फरिश्ते स्कीम का नाम वीर सावरकर योजना कर दीजिए पर.., AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
  • दिल्ली सरकार पर आप नेता का निशाना
  • फरिश्ते योजना को लेकर किया बड़ा दावा
  • यूट्यूब पर शेयर की वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी पर सड़क दुर्घटना से जुड़ी फरिश्ते स्कीम को बंद करने का आरोप लगाया है। भारद्वाज का कहना है कि 2022-23 में इस योजना के लिए पैसों को रोका गया था। वहीं, अब बजट में भी इस योजना को खत्म कर दिया गया है। शुक्रवार (28 मार्च) को आप नेता ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है।

'स्कीम बंद मत करिए'

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप इस स्कीम का नाम बदल कर वीर सावरकर योजना कर दीजिए। आपको जो नाम पसंद हो वह कर दीजिए। लेकिन इस योजना को बंद मत करिए वर्ना हजारों नौजवान बच्चे-बच्चियां, पूरा घर चलाने वाले लोग दिल्ली की सड़कों पर दोबारा से मरने लगेंगे।

यह भी पढ़े -अपराध की घटनाओं को लेकर हेमंत सरकार पर भाजपा हमलावर, मरांडी बोले- नृशंस हत्याओं की जिम्मेदारी लें सीएम

क्या है फरिश्ते स्कीम?

साल 2019 में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस स्कीम को लॉन्च किया था। इस योजना में सड़क एक्सीडेंट पीड़ितों के फ्री इलाज की बात कही गई थी। इस योजना के तहत सरकारी या निजी हॉस्पिटल में मुफ्त में इलाज करा सकते थे। इतना ही नहीं बल्कि पीड़ित की मदद करने वाले व्यक्ति पर पुलिस जवाब देने के लिए किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डाल सकती।

'कुछ सरकारी अस्पतालों में स्टाफ की कमी'

आप नेता ने दावा किया कि CAG की रिपोर्ट में बताया गया था कि दिल्ली के कुछ सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन थियेटर बंद हैं। इसमें बताया गया कि स्टाफ की कमी की वजह से OT बंद हैं। अस्पतालों में डॉक्टर, स्पेशलिस्ट और अन्य स्टाफ की भर्ती केंद्र सरकार और LG के अंतर्गत आती है लेकिन भर्तियां नहीं की गईं। दिल्ली में लोगों को सर्जरी कराने में देरी ना हो इसके लिए हमारी सरकार प्राइवेट अस्पतालों में सर्जरी कराने और खर्च सरकार द्वारा उठाने की योजना लाई थी।

Created On :   28 March 2025 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story