संजय सिंह का वार: नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने को लेकर बीजेपी की इस मांग पर संजय सिंह का बयान आया सामने, कहा- 'केएफसी बंद कराएं'

नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने को लेकर बीजेपी की इस मांग पर संजय सिंह का बयान आया सामने, कहा- केएफसी बंद कराएं
  • दिल्ली में बीजेपी विधायकों की मांग
  • चिकन शॉप बंद करने की मांग
  • संजय सिंह ने दी मांग पर प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी विधायकों की तरफ से मांग की गई है कि नवरात्र के समय मांस की दुकानें बंद हो जानी चाहिए। इस पर ही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी की हिम्मत है तो केएफसी बंद करवा कर दिखाएं। उन्होंने कहा है कि बीजेपी वालों के भी रेस्टोरेंट हैं जहां पर मीट-मुर्गा मिलता है। क्या उनको बंद करवा सकते हैं? सिर्फ और सिर्फ गरीब का ठेला तोड़कर ही इनको बहादुर बनना है।

शराब को लेकर संजय सिंह ने क्या कहा?

संजय सिंह ने आगे कहा कि, दिल्ली देश की राजधानी है और यहां दुनिया के तमाम देशों के लोग रहते हैं। तमाम वर्गों के लोग रहते हैं। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए लोग रहते हैं। अलग-अलग राज्यों के यहां गेस्ट हाउस बने हुए हैं। इसपर ही उन्होंने सवाल किया है कि नवरात्र में शराब पर बैन क्यों नहीं लगना चाहिए।

रमजान को लेकर भी रखी अपनी राय

संजय सिंह ने रमजान और नवरात्र को लेकर कहा है कि, रमजान का भी महीना है और नवरात्र का भी महीना है। पूरे दिल्ली के अदंर नवरात्रों के समय शराब की दुकानें बद करो। उन्होंने कहा है कि बीजेपी बहुत ही कंफ्यूज हैं। आरएसएस मुस्लिम भाइयों के साथ इफ्तार पार्टी कर रही है।

सौगात-ए-मोदी पर दी टिप्पणी

संजय सिंह ने सौगात-ए-मोदी पर कहा है कि, 'दो चार किट तो योगी जी भी बांटेंगे। नड्डा साहब भी बांटेंगे और आरएसएस के कार्यकर्ता भी बांटेंगे। मोदी जी ने सौगात-ए-मोदी जारी किया है। फिर बीच-बीच में बीजेपी के लोग बोलते हैं कि ऐसे नमाज नहीं होगा, ऐसे पूजा नहीं होगी, मीट की दुकान बंद होनी चाहिए।'

यूपी में कब है मार्च?

वहीं, यूपी में एक शराब की बोतल पर एक फ्री का जिक्र करते हुए भी आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार ने इसे रोका तो हमारे ऊपर फर्जी आरोप लगाए गए हैं। ईडी और सीबीआई तमाम जांच एजेंसियों का मुकदमा किया गया और यूपी के सभी जिलों में 29 मार्च को आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी।

Created On :   27 March 2025 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story