पुलिस पूछताछ: रिठाला से आप विधायक महेंद्र गोयल और उनके स्टाफ को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए भेजा नोटिस

रिठाला से आप विधायक महेंद्र गोयल और उनके स्टाफ को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए भेजा नोटिस
  • पुलिस ने पकड़े 5 बांग्लादेशी नागरिक
  • बांग्लादेशी घुसपैठियों के पास से मिले फर्जी दस्तावेज
  • फर्जी दस्तावेज में आप विधायक गोयल के हस्ताक्षर और मुहर लगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच में रिठाला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल और उनके स्टाफ को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।

आपको बता दें कुछ दिन पहले साउथ दिल्ली पुलिस ने कुछ बंग्लादेशियों को पकड़ा था, उसके पास से फर्जी दस्तावेज मिले थे, उसी मामले में पूछताछ के लिए आप विधायक को नोटिस जारी किया है। बांग्लादेशी घुसपैठियों के पास से मिले फर्जी दस्तावेज में आप विधायक गोयल के हस्ताक्षर और मुहर लगी हुई है। पुलिस इसी सिलसिले में उनसे पूछताछ करना चाहती है। दिल्ली पुलिस ने महेंद्र गोयल को पूछताछ के लिए 5:30 बजे साउथ दिल्ली ऑफिस बुलाया है।

आपको बता दें पुलिस ने अवैध रूप से रहने वाले 5 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा और वापस भेज दिया था। द्वारका पुलिस ने बताया कि पांचों बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट कर दिया है। पकड़े गए लोगों में एक महिला समेत दो बच्चे शामिल थे।

द्वारका डीसीपी ने जानकारी दी थी कि अब तक 500 लोगों का वेरिफिकेशन किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस झुग्गी बस्ती में रहने वालों का वेरिफिकेशन कर रही है। घनी आबादी वाली झुग्गी बस्तियों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान की जा रही है।

द्वारका जिला पुलिस ने लगातार वेरिफिकेशन के बीच 1 जनवरी 2025 को इलाके में घूम रहे कुछ संदिग्ध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था। अवैध तरीके से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशी लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई चल रही है।

Created On :   11 Jan 2025 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story