अखिलेश यादव का बयान: सपा सांसद के घर के सामने हुए बवाल पर खौला अखिलेश यादव का गुस्सा, कहा- 'वीरता और राष्ट्रभक्ति पर नहीं कर रही है कोई सवाल'

- करणी सेना ने किया सपा सांसद के घर के सामने बवाल
- घर के सामने की तोड़फोड़
- अखिलेश यादव का फूटा गुस्सा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राणा सांगा विवाद के दौरान ही समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन के घर के बाहर बवाल हुआ है, जिसमें तोड़फोड़ और पथराव की घटना भी सामने आई है। इसका आरोप करणी सेना पर लगा हुआ है। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि, हमारा कोई भी प्रयास राजपूत समाज या किसी भी अन्य समाज का अपमान करना नहीं है।
अखिलेश यादव का पोस्ट
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करके अपना बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा है कि, 'समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना में विश्वास करती है। हम कमजोर से कमजोर व्यक्ति को भी सम्मान दिलाना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य किसी भी इतिहास पुरुष का अपमान करना बिल्कुल नहीं हो सकता है। समाजवादी पार्टी मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर किसी भी तरह का सवाल नहीं कर रही है। बीजेपी ने इतिहास के कुछ विषयों को हमेशा ही राजनीतिक लाभ उठाने के लिए और देश को धार्मिक-जातिगत आधार पर विभाजित करने के लिए इस्तेमाल किया है।'
समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना में विश्वास करती है। हम कमज़ोर से कमज़ोर हर एक व्यक्ति को भी सम्मान दिलाना चाहते है। हमारा उद्देश्य किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं हो सकता। समाजवादी पार्टी मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 26, 2025
यह भी पढ़े -राणा सांगा विवाद पर अखिलेश की सफाई, 'हमारा उद्देश्य किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं'
सपा सांसद रामजी लाल के बेटे ने क्या लगाया आरोप?
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर के बाहर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी को लेकर उनके बेटे रंजीत सुमन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, दो दिन से लगातार सोशल मीडिया की मदद से हमले की धमकी दे रहे थे। लेकिन आज तो उन्होंने हमला ही कर दिया, इसमें कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं। इस तोड़फोड़ में करणी सेना के लोग शामिल थे और यहां से कुछ ही दूर पर सीएम का कार्यक्रम हो रहा था। अगर ऐसे में कोई घटना होती है तो आप समझ सकते हैं कि किसका काम है।
Created On : 26 March 2025 12:58 PM