उपचुनाव 2024: कांग्रेस से बीजेपी में आए रामनिवास और निर्मला, बिना इस्तीफे के सत्र में होंगे शामिल?
- विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत
- बीना से विधायक निर्मला सप्रे
- आम चुनाव के दौरान बीजेपी में हुए थे शामिल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से उन सीटों की चर्चाएं भी होने लगी है जिन पर जीते विधायकों ने दूसरी पार्टी का दामन थामा था। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत और बीना से विधायक निर्मला सप्रे ने कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए। दोनों ही विधायकों ने 2023 के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा था। अब जब दोनों ने दल बदल कर दूसरे दल यानि बीजेपी का दामन थाम लिया है तब उनके इस्तीफे और उपचुनाव के चर्चे जोरों शोरों से हो रहे है।
आपको बता दें दल बदलने के डेढ़ महीने बाद भी दोनों विधायकों ने अपने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। जिसके चलते अब सवाल यह उठ रहे हैं कि रामनिवास और निर्मला आखिर किस पार्टी के सदस्य हैं? दोनों अपना इस्तीफा कब देंगे? हालांकि मीडिया के एक सवाल के जवाब में सामनिवास और सप्रे ने सही समय आने पर विधायकी छोड़ने की बात कही।
निर्मला ने इन सब बातों को लेकर एक प्रतिष्ठित अखबार से कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं न कि कांग्रेस की। उन्होंने आगे कहा कि विधायक पद का त्याग करने में उन्हें किसी भी प्रकार का डर नहीं है। जब उनकी पार्टी आदेश देगी तब वह विधायकी छोड़ देंगी। कुछ दिनों बाद मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र की शुरूआत होगी, सत्र में शामिल होने को लेकर सप्रे ने कहा कि वह विधानसभा सत्र में जरूर हिस्सा लेंगी। इसके लिए बीना से जुड़े कुछ सवाल भी लगाएंगी।
रामनिवास किसके साथ हैं?
विजयपुर के विधायक रामनिवास ने भी वही बात कही जो निर्मला सप्रे ने कहा। रामनिवास ने अपने आपको बीजेपी का सदस्य बताया। साथ ही उन्होंने भी विधायक के पद से सही समय पर इस्तीफा देने की बात कही। आपको बता दें कांग्रेस से बीजेपी में आए दोनों ही विधायकों ने डेढ़ महीने बाद भी विधायक पद से त्यागपत्र नहीं दिया। जिसके चलते सियासी गलियारों में एक संशय यह उठ रहा है कि वह विधानसभा सत्र के दौरान किस पक्ष के साथ बैठेंगे? जब दोनों ही नेताओं ने सत्र में शामिल होने की बात कबूली है। सत्र के दौरान विपक्ष सत्ता पक्ष पर इस्तीफे को लेकर हमलावर होगा।
Created On :   18 Jun 2024 5:07 PM IST