राहुल न तो सांसद हैं और न ही कांग्रेस मान्यता प्राप्त विपक्षी दल, फिर भी सलाह देकर कर रहे हैं धृष्टता - प्रहलाद पटेल

राहुल न तो सांसद हैं और न ही कांग्रेस मान्यता प्राप्त विपक्षी दल, फिर भी सलाह देकर कर रहे हैं धृष्टता - प्रहलाद पटेल
New Delhi: Union Tourism Minister Prahlad Singh Patel virtually inaugurates Tourist Facilitation Centre€ facility at Guruvayur, Kerala under PRASHAD scheme, from New Delhi on Nov 4, 2020. (Photo: IANS/PIB)
राहुल पर बीजेपी का हमला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। अब केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश से लोक सभा सांसद प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी और कांग्रेस की सलाह को धृष्टता करार देते हुए कहा है कि राहुल गांधी न तो सांसद है और न ही उनकी पार्टी कांग्रेस लोक सभा में मान्यता प्राप्त विपक्षी दल है लेकिन फिर भी वे जनादेश प्राप्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह देकर धृष्टता कर रहे हैं।

प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी, प्रधानमंत्री कार्यालय और भाजपा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए ट्वीट कर कहा, राहुल गांधी न तो सांसद हैं और न ही उनकी पार्टी लोकसभा में मान्यता प्राप्त विपक्षी दल! फिर भी वे सलाह के नाम पर जनादेश प्राप्त प्रधानमंत्री एवं संसद की मान्यताओं का अपमान करने की धृष्टता कर रहे हैं।नया संसद भवन अमृत काल की ऐतिहासिक स्मृति है।

आपको बता दें कि, संसद के नवनिर्मित भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को इस भवन का लोकार्पण कर इसे देश को समर्पित करेंगे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने पर सवाल खड़ा करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर यह मांग की थी कि, नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं!


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 May 2023 10:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story