विधानसभा चुनाव परिणाम: विधानसभा चुनाव के नतीजों पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, बोले - जनादेश विनम्रतापूर्वक स्वीकार, कमलनाथ और अशोक गहलोत ने ऐसे किया रिएक्ट
- विधानसभा चुनाव नतीजे पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया
- जनता का व्यक्त किया आभार
- कहा - विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनावी नतीजों की सही तस्वीर अब सामने आने लगी है। तीनों ही राज्यों में बीजेपी पूर्ण बहुमत बनाने जा रही है। पार्टी को तीनों राज्यों में मिली करारी हार पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हम जनता के निर्णय को स्वीकारते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि 'मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं - विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।'
वहीं तेलंगाना के नतीजों पर राहुल गांधी ने कहा - 'तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे, सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।'
हार पर बोले कमलनाथ - वोटर्स का फैसला स्वीकार
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ने करारी हार पर कहा कि हम मतदाताओं के फैसले को स्वीकार करते हैं। उन्होंने जीत के लिए भाजपा को बधाई भी दी। कमलनाथ ने आगे कहा कि वह विरोधी दल के नेता होने के नाते अपने कर्तव्य का पालन करते रहेंगे।
अंतिम सांस तक प्रदेशवासियों की सेवा करुंगा - गहलोत
वहीं राजस्थान के सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भी नतीजे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, "मैं जन सेवक हूं, मैं अंतिम सांस तक मैं प्रदेश वासियों की सेवा करूंगा। चुनाव में राहुल गांधी, खरगे जी सभी ने चुनाव में कोई कमी नहीं रखी। मैं कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा चुनाव में हार और जीत होते रहती है, कई कारण बन जाते हैं।"
Created On :   3 Dec 2023 12:26 PM GMT