Maha Kumbh: महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे राहुल गांधी, कांग्रेस नेता अजय राय ने दी जानकारी

महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे राहुल गांधी, कांग्रेस नेता अजय राय ने दी जानकारी
  • महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे राहुल गांधी
  • कांग्रेस नेता अजय राय ने दी जानकारी
  • राहुल गांधी के स्नान को लेकर सियासत गर्म

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करेंगे। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दी है। अजय राय ने कहा, "कुंभ में कांग्रेस के नेता पहले भी जाते रहे हैं। हमारी नेता प्रियंका गांधी और उससे पहले भी कई नेता कुंभ गए हैं। ऐसे में अब हम सभी लोग कुंभ में जाएंगे और पवित्र स्नान करेंगे और हर-हर महादेव का उद्घोष करेंगे। हम लोग महाकुंभ जरूर जाएंगे।"

पुलवामा आतंकी हमले पर भी रखी अपनी बात

पुलवामा आतंकी हमले की बरसी को लेकर अजय राय ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "पुलवामा आतंकी हमले की जांच अभी तक पूरी नहीं हुई। कोई भी चीज सामने नहीं आई, यह शहीदों का अपमान है। हम सभी लोग शहीद परिवार के साथ उनको ताकत देने के लिए खड़े हैं।" राहुल गांधी अभी तक महाकुंभ में स्नान नहीं किए हैं। जिसे लेकर सियासत तेज है। इस बीच कांग्रेस नेता अजय राय ने साफ कर दिया कि राहुल गांधी प्रयागराज आएंगे और महाकुंभ में स्नान भी करेंगे।

राहुल गांधी के महाकुंभ स्नान पर सियासत तेज

इससे पहले भाजपा विधायक राम कदम ने राहुल गांधी के संगम जाने पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, "कुंभ में स्नान करने का अधिकार हर उस व्यक्ति को है, जिनको श्रद्धा है। लेकिन राहुल गांधी के बयान सनातन विरोधी होते हैं। ऐसे में क्या उनको मन से श्रद्धा है? अगर है तो वह जरूर महाकुंभ जाएं और संगम में डुबकी लगाएं। लेकिन नौटंकी और पाखंड या हिंदुओं के कुछ वोट उनको मिल सके, इसलिए वह महाकुंभ में न जाएं। पूर्व में उनके साधु-संतों और सनातन को लेकर बयानबाजी देखकर लगता नहीं है कि वह श्रद्धा से जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वह सिर्फ नौटंकी करने के लिए जा रहे हैं।"

Created On :   15 Feb 2025 12:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story