कांग्रेस की गारंटी: हर गरीब महिला को 8,500 रु. प्रतिमाह देगी कांग्रेस, चुनाव से पहले महिला वोटर्स पर राहुल गांधी ने खेला बड़ा दांव

हर गरीब महिला को 8,500 रु. प्रतिमाह देगी कांग्रेस, चुनाव से पहले महिला वोटर्स पर राहुल गांधी ने खेला बड़ा दांव
  • राहुल गांधी ने गरीब महिलाओं को दिया तोहफा
  • एक झटके में हिंदुस्तान से गरीबी खत्म हो जाएगी- राहुल
  • महिलाओं को कांग्रेस से मिला अब तक सबसे बड़ा चुनावी वादा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को शुरू होने वाला है। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच उन्होंने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वह गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख रुपये हर साल देंगे। यह कांग्रेस की गारंटी है।

राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा, "इस कमरतोड़ महंगाई में रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी आम जनता पर दोहरी मार है और यही आज देश के लिए दो सबसे बड़े मुद्दे हैं। मीडिया ‘मोदी की बात’ दिखा कर ‘मुद्दे की बात’ छिपाने की कोशिश करता है, ताकि भाजपा सरकार का सच जनता के सामने न आए। नरेंद्र मोदी देश से ‘रिपोर्ट कार्ड’ छिपा रहे हैं, जिसमें वह हर सब्जेक्ट में फेल हैं और जनता अब उनकी ‘क्लास लगाने’ को तैयार बैठी है। वहीं, हम गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख रुपए लाख रुपए प्रति साल यानी 8,500 रुपए प्रति महीना देकर देश को गरीबी के दलदल से बाहर निकाल कर दिखाएंगे। यह कांग्रेस की गारंटी है!"

2014 की महंगाई को किया याद

इससे पहले राहुल गांधी ने अपनी ट्वीट में लिखा- जनता को ‘बड़ी महंगी पड़ी मोदी सरकार’! अपने ट्वीट में राहुल गांधी 2014 के पहले भारत में रहे आटा-तेल के दामों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि आटा ₹20 से ₹40 किलो, दाल ₹80 से ₹210 किलो, दूध ₹30 से ₹66 लीटर, तेल ₹52 से ₹150 लीटर, पेट्रोल ₹66 से ₹97 लीटर, डीजल ₹52 से ₹90 लीटर, रसोई गैस ₹410 से ₹1,103 और डॉलर ₹58 से ₹83 पर पहुंच गया है।

खटाखट, खटाखट आएंगे पैसे- राहुल

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो को भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसमें राहुल गांधी रैली में आए जनता से कहते हैं कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा कौन सा है? 90 फीसदी लोग कहेंगे कि बेरोजगारी है, जबकि दूसरे नंबर पर लोग महंगाई का नाम लेंगे। अगर आप गरीबी रेखा के नीचे हो तब आप बैंक खाते में हर साल एक लाख रुपए (हर महीने आठ हजार पांच सौ रुपए) खटाखट, खटाखट, खटाखट आते रहेंगे। जिसके चलते एक झटके में हिंदुस्तान से गरीबी खत्म हो जाएगी। मजे की बात सुनिए। हम यह रकम उस दिन तक डालेंगे, जब तक जनता गरीबी रेखा से नहीं निकल जाते हैं।

56 सेकेंड्स के इस वीडियो क्लिप में राहुल गांधी राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा कर रहे हैं। जिसमें वह उन्होंने देश की जनता से बहुत बड़ा वादा किया है।

Created On :   11 April 2024 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story