शीतकालीन सत्र: सदन में बाहर हंगामा, पीएम ने राहुल गांधी और खरगे से की मुलाकात, क्या हुई बात?
- पीएम ने किया अमित शाह का बचाव
- पीएम ने राहुल गांधी और खरगे से की मुलाकात
- पीएम ने किया कांग्रेस पर हमला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर बीते दिन मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया। जिसे लेकर आज संसद के अंदर और बाहर विपक्ष का विरोध देखने को मिला। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। इस दौरान अमित शाह और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक, इस बैठक के दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अगले अध्यक्ष के चयन पर चर्चा भी हुई। राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे राज्यसभा में कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष की अगुवाई करते हैं। दोनों ही नेता प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली उस समिति का भी हिस्सा हैं, जो इस महत्वपूर्ण नियुक्ति की निगरानी करती है।
पीएम ने किया अमित शाह का बचाव
गौरतलब है कि, बुधवार को पीएम मोदी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के अपमान का सामने कर रहे अमित शाह का बचाव किया। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने संविधान निर्माता का आपमान करने के लिए कांग्रेस के काले इतिहास की पोल खोल दी। जिससे मुख्य विपक्षी पार्टी स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके 'दूषित इकोसिस्टम' को लगता है कि उसके 'दुर्भावनापूर्ण झूठ' संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के प्रति उसके कई वर्षों के कुकर्मों को छिपा सकते हैं तो वह गंभीर भूल कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पंचतीर्थ, डॉ. अंबेडकर से जुड़े पांच प्रतिष्ठित स्थानों को विकसित करने के लिए काम किया है। कई दशकों से चैत्य भूमि के लिए भूमि का मुद्दा लंबित था। हमारी सरकार ने न केवल इस मुद्दे को सुलझाया, बल्कि मैं वहां प्रार्थना करने भी गया हूं। हमने दिल्ली में 26, अलीपुर रोड को भी विकसित किया है, जहां डॉ. अंबेडकर ने अपने अंतिम वर्ष बिताए थे। लंदन में जिस घर में वे रहते थे, उसे भी सरकार ने अधिग्रहित कर लिया है। जब डॉ. अंबेडकर की बात आती है, तो हमारा सम्मान और श्रद्धा सर्वोच्च है। हम जो कुछ भी हैं, वह डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की वजह से ही है!
पीएम मोदी ने रखी अपनी बात
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले एक दशक में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के सपने को पूरा करने के लिए अथक प्रयास किया है। किसी भी क्षेत्र को लें - चाहे वह 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकालना हो, एससी/एसटी एक्ट को मजबूत करना हो, हमारी सरकार के प्रमुख कार्यक्रम जैसे स्वच्छ भारत, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना और बहुत कुछ, इनमें से प्रत्येक ने गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के जीवन को छुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ तंत्र यह सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ उनके कई वर्षों के कुकर्मों, खासकर डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छिपा सकते हैं, तो वे बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं। भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है।
पीएम ने किया कांग्रेस पर हमला
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि किस प्रकार एक 'परिवार' के नेतृत्व में एक पार्टी ने डॉ आंबेडकर की विरासत को मिटाने और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों को अपमानित करने के लिए हरसंभव गंदी चाल चलने में लिप्त रही है।
बता दें कि, बीते दिन मंगलवार को अमित शाह ने कहा- 'अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर...। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।'
Created On :   18 Dec 2024 5:30 PM IST