Prayagraj Maha Kumbh: 'किसी भी श्रद्धालु ने मेरे पास आकर शिकायत नहीं की..', महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर बोले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज

किसी भी श्रद्धालु ने मेरे पास आकर शिकायत नहीं की.., महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर बोले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज
  • प्रयागराज महाकुंभ का हुआ समापन
  • बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कुंभ की व्यवस्थाओं को सराहा
  • अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का समापन आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हो गया। बुधवार को आख‍िरी स्‍नान हुआ। महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं ने योगी सरकार की व्यवस्था को सराहा, वहीं विपक्ष ने सवाल भी खड़े किए।

67 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई

विपक्ष के बयानों पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि मैं महाकुंभ में 1 महीना 20 दिन रहा। किसी भी श्रद्धालु ने मेरे पास आकर शिकायत नहीं की। जो पैदल चलकर भी पहुंच रहे थे, वह भी कह रहे थे कि बहुत अच्छे से आए। महाकुंभ के समापन पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 महापर्व ने भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा में इतिहास रच दिया है। अब तक लगभग 67 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है, जो विश्व स्तर पर और भारत में एक अभूतपूर्व घटना है। कुल मिलाकर, इस कुंभ महापर्व ने एकता का संदेश दिया है। देश एकता के रास्ते पर चल पड़ा है। सभी वर्ग के लोग इसी रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।

देश में 65 साल तक होती रही तुष्टिकरण की राजनीति

बीजेपी सांसद ने कहा कि देश में 65 साल तक तुष्टिकरण की राजनीति होती रही है। मुसलमानों को डराया गया। लेकिन, पीएम मोदी ने 'सबका साथ-सबका विकास' के मंत्र के साथ काम कर पूरे देश में प्रेम का माहौल बनाया। इस पर महाकुंभ का आयोजन सोने पर सुहागा जैसा हो गया। महाकुंभ में जो नहीं आ पाए, वह पछतावा कर रहे हैं। इतनी तादाद में लोगों द्वारा यहां पर स्नान करना अपना अलग महत्व रखता है।

अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार

महाकुंभ पर अखिलेश यादव के बयानों पर भाजपा सांसद ने कहा कि विरोधियों को भगवान सद्बुद्धि दे। अब अखिलेश यादव के लिए क्या कहा जाए। उनकी सरकार भी यूपी में थी। वह चाहते तो भव्य महाकुंभ का आयोजन कर सकते थे। लेकिन, जब प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन हुआ। यहां पर देश के सभी सनातनी एकजुट हुए तो विरोधियों की जमीन खिसकने लगी है।

Created On :   26 Feb 2025 11:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story