दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और मीनाक्षी लेखी की बढ़ी सक्रियता, स्थानीय चेहरे के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी बीजेपी, मिल रहे हैं सियासी सकेत

प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और मीनाक्षी लेखी की बढ़ी सक्रियता, स्थानीय चेहरे के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी बीजेपी, मिल रहे हैं सियासी सकेत
  • दिल्ली में अगले साल होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
  • रमेश बिधूड़ी और मीनाक्षी लेखी की बढ़ी सक्रियता
  • बीजेपी स्थानीय नेताओं पर लगा सकती है दांव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग ने अभी दिल्ली चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन फिर भी दिल्ली की सियासत गर्म है। राज्य में आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वहीं, कांग्रेस ने अब तक 47 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

स्थानीय चेहरों पर दांव

इधर, बीजेपी ने अभी राज्य में एक भी प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। साथ ही, पार्टी ने अभी तक सीएम फेस की भी घोषणा नहीं की है। पिछले 26 साल से बीजेपी राज्य की सत्ता से दूर है। ऐसे में बीजेपी इस बार के चुनाव में अपना सूखा खत्म करने की कोशिश कर रही है। साथ ही, वे स्थानीय बड़े चेहरे पर भी दांव लगा सकती है। इसमें बीजेपी पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और प्रवेश वर्मा के साथ मीनाक्षी लेखी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का नाम शामिल है।

केजरीवाल को टक्कर दे सकते हैं प्रवेश वर्मा

पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने साफ कर चुके हैं कि पार्टी नेतृत्व की ओर से इशारा मिला है कि नई दिल्ली सीट से उन्हें टिकट मिल सकता है। नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में हैं।

रमेश बिधूड़ी सीएम आतिशी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव!

बता दें कि, नई दिल्ली सीट से दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष रहे आदेश गुप्ता भी चुनाव लड़ने की रेस में हैं। वहीं, सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी विधानसभा सीट से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

ये भी हैं पार्टी के बड़े चेहरे

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, महासचिव विष्णु गुप्ता और राजकुमार भाटिया के साथ ही एससी-एसटी मोर्चा अध्यक्ष मोहनलाल भी टिकट के दावेदार हैं। पूर्व मेयर रवींद्र गुप्ता सदर बाजार सीट से टिकट मांग रहे हैं। इसके अलावा अन्य कई नेता भी सीटों की दांवेदारी पेश कर रहे हैं। बीजेपी इन बड़े नेताओं के जरिए राज्य में माहौल सेट करने में लगी हुई है।

Created On :   25 Dec 2024 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story