बिहार विधानसभा चुनाव 2025: तेजस्वी यादव की सीट पर PK की नजर! क्या चुनाव से पहले होगा बड़ा खेला?

तेजस्वी यादव की सीट पर PK की नजर! क्या चुनाव से पहले होगा बड़ा खेला?
  • बिहार में इस साल होने है विधानसभा चुनाव
  • प्रशांत किशोर ने चुनाव को लेकर की चर्चा
  • राज्य के सियासी गलियारों में हलचल तेज

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल के अंत से होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं। राज्य में वोटर्स को रिझाने के लिए राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस क्रम में जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर भी तैयारियां तेज कर दी है। दरअसल, गुरुवार को जन सुराज उदघोष यात्र के तहत प्रशांत किशोर मोतिहारी पहुंचे। यहां उन्होंने एक होटल में मीडिया से बातचीत की। प्रशांत किशोर ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को लेकर बयान दिया है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई हैं।

बिहार चुनाव को लेकर की चर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव पर बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर पार्टी तय करती है तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगे। पार्टी का फैसला अंतिम फैसला होगा। उन्होंने बताया कि राघोपुर से किसी कार्यकर्ता ने चुनाव लड़ने के लिए उनके नाम से आवेदन किया है।

बता दें, बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद धंधेबाज के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। राज्य में दिन पर दिन शराब की खेप पकड़ी जा रही है। इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर सिर्फ दुकान बंद है शराब नहीं, होम डिलीवरी की जा रही है। शराबबंदी से ही विकास होता है तो मोदी जी को पूरे देश में शराबबंदी को लागू कर देना चाहिए।

राज्य में शराबबंदी पर भी दी प्रतिक्रिया

शराबबंदी को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि कम से कम उत्तर प्रदेश में ही शराबबंदी लागू करके देखें. यह मिठाई सिर्फ बिहारवासियों को ही क्यों दी जा रही है? शराबबंदी के कारण बिहार को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. यह पैसा सिर्फ अफसर, नेताओं और माफिया के हाथों में जा रहा है। बता दें कि राघोपुर से तेजस्वी यादव मौजूदा विधायक हैं। ऐसे में यदि प्रशांत किशोर राघोपुर से चुनावी मैदान में उतरते हैं। तो

तय तो नहीं है लेकिन प्रशांत किशोर आने वाले समय में अगर राघोपुर से लड़ते हैं तो तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ सकती है। फिलहाल, चुनाव में अभी काफी महीने हैं। ऐसे में देखना होगा कि आगे और किस तरह के बयान सामने आते हैं।

Created On :   6 March 2025 5:11 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story