लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी के 'मोदी का परिवार' अभियान पर गरमाई राजनीति, राहुल गांधी ने किया पलटवार

बीजेपी के मोदी का परिवार अभियान पर गरमाई राजनीति, राहुल गांधी ने किया पलटवार
  • बीजेपी ने चुनाव से पहले शुरू किया मोदी का परिवार अभियान
  • राहुल गांधी ने साधा निशाना
  • फोटो शेयर कर कहा - ये है मोदी का असली परिवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी के मोदी का परिवार अभियान पर सियासत गरमा गई है। दरअसल, इस अभियान के तहत बीजेपी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बायो बदल लिया है। सभी ने अपने एक्स हैंडल पर नाम के साथ मोदी का परिवार शब्द जोड़ लिया है। वहीं अब इसे लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'किसान कर्जदार, युवा बेरोजगार, मजदूर लाचार! और देश लूट रहा है मोदी का ‘असली परिवार’।'

तेलंगाना में बोले पीएम मोदी - 'पूरा देश मेरा परिवार'

बीजेपी नेताओं के एक्स अकाउंट पर यह बदलाव उस समय देखने को मिला जब कुछ ही समय पहले तेलंगाना के आदिलाबाद में एक चुनावी सभा के दौरान कहा कि पूरा देश मेरा परिवार है। उन्होंने कहा, 'मैं जब भी परिवारवाद की राजनीति की बात करता हूं तो विपक्ष के लोग कहते हैं कि मोदी का तो कोई परिवार ही नहीं है। इन्हें बताना चाहता हूं कि मेरा देश, 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं। देशवासियों के लिए बचपन में घर छोड़ा था, इन्हीं के लिए जीवन खपा दूंगा।'

दरअसल, पीएम मोदी के विपक्ष किए इस हमले को लालू यादव के हाल ही में दिए बयान पर पलटवार माना जा रहा है। जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी पर निजी हमले करते हुए कहा था का उनका कोई परिवार नहीं है। दरअसल, रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित विपक्ष की जनआशीर्वाद रैली के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा था, 'कौन हैं नरेंद्र मोदी? वह असली हिंदू भी नहीं हैं।' इसके साथ ही आरजेडी नेता ने कहा था, 'हिंदू परंपराओं में माता-पिता के निधन पर बेटे को सिर के बाल और दाढ़ी कटाना चाहिए। जब मोदी मां का निधन हुआ, तब उन्होंने ऐसा नहीं किया।'

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बीजेपी नेताओं द्वारा चुनाव से कुछ दिनों पहले अपने एक्स हैंडल के बायो में किए इस बदलाव से साफ है कि सत्ताधारी दल इस बार के चुनाव में परिवार वाले नारे के साथ ही वोटरों के बीच जाएगा और उन्हें साधने की कोशिश करेगा। पिछले लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी का एक बयान 'मैं भी चौकीदार' काफी प्रसिद्ध हुआ था। दरअसल 2019 के चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, 'चौकीदार चोर है'। जिसके बाद बीजेपी ने इस बयान को लपक लिया था और इस नारे को लेकर बड़ा अभियान चलाया था। उस समय भी बीजेपी के सभी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया बायो में 'मैं भी चौकीदार' जोड़ा था।

Created On :   5 March 2024 1:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story