दिल्ली सियासत: केजरीवाल के 'शीशमहल' आवास पर सियासत गर्म, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी बोला हमला

केजरीवाल के शीशमहल आवास पर सियासत गर्म, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी बोला हमला
  • केजरीवाल के 'शीशमहल' आवास पर सियासत गर्म
  • बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी बोला हमला
  • 'अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को धोखा दिया'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने 6 फ्लैगस्टाफ बंगले (पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का आवास) की जांच के आदेश दिया है। इस बीच भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने जिस प्रकार से दिल्ली को धोखा दिया। कोरोना काल में दिल्ली जिस तरह से ऑक्सीजन और बाकी सुविधाओं के लिए भटकती रही लेकिन उस दौरान नैतिकता को ताक पर रखकर शीश महल बनाया गया, ऊपर से 8-10 गुना ज्यादा बजट लगाकर अरविंद केजरीवाल ने बहुत बड़ा अपराध किया।

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को धोखा दिया- मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा- यह(जांच) जरूरी है क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने जिस प्रकार से दिल्ली को धोखा दिया। कोरोना काल में दिल्ली जिस तरह से ऑक्सीजन और बाकी सुविधाओं के लिए भटकती रही लेकिन उस दौरान नैतिकता को ताक पर रखकर शीश महल बनाया गया, ऊपर से 8-10 गुना ज्यादा बजट लगाकर अरविंद केजरीवाल ने बहुत बड़ा अपराध किया।

मनोज तिवारी ने कहा- वास्तव में अपराध कितना बड़ा है, कहां-कहां चोरी हुई, कहां-कहां नुकसान हुआ, इसे जानने के लिए जांच होनी जरूरी है। बहुत सारी जगहों पर उन्होंने दिल्ली को धोखा दिया जिसका परिणाम उन्हें देखने को भी मिला।

जांच के आदेश दिए बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता का बयान

भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने CVC द्वारा 6 फ्लैगस्टाफ बंगले (पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का आवास) के जीर्णोद्धार की जांच के आदेश दिए जाने पर कहा, "शीश महल जनता के साथ हुए धोखे का प्रतीक बन चुका है। अरविंद केजरीवाल ने यहां तक कहा कि मैं बंगला नहीं लूंगा, गाड़ी नहीं लूंगा लेकिन दूसरी तरफ उन्होंने 10,000 गज के बंगले को भी छोटा मानकर उसमें 10 सरकारी आवासीय संपत्तियों को मिलाया। इसके बाद शराब घोटाले में जो रिश्वत आई उससे भी सज्जा का सामान लाया गया। आज दुख की बात यह है कि जो लोग कट्टर ईमानदारी का राग अलाप रहे थे, वे खुद भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।"

Created On :   15 Feb 2025 11:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story