लोकसभा चुनाव 2024: हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी कर बुरे फंसे सुरजेवाला, गरमाई सियासत, बीजेपी नेताओं ने साधा निशाना

हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी कर बुरे फंसे सुरजेवाला, गरमाई सियासत, बीजेपी नेताओं ने साधा निशाना
  • रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी नेता हेमा मालिनी पर दिया था बयान
  • विवाद बढ़ने पर कांग्रेस नेता ने दी सफाई
  • बीजेपी नेताओं ने जमकर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस महामुकाबले से पहले सत्ता और विपक्ष के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला बीजेपी नेता और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी पर टिप्पणी कर बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, हरियाणा के कैथ ल में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हम लोगों को विधायक और सांसद आप लोग इसलिए बनाते हैं ताकि जनता की आवाज संसद में उठा सकें। कोई हेमा मालिनी तो है नहीं।

उनके इस वीडियो को बीजेपी नेता अमित मालवीय सोशल मीडिया पर शेयर किया और कांग्रेस नेता द्वारा महिलाओं का सम्मान न करने का आरोप लगाया। वहीं विवाद बढ़ने पर सुरजेवाला ने भी सफाई दी। उन्होंने बीजेपी आईटी सेल पर तत्थों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। इसके साथ उन्होंने उसी कार्यक्रम का एक और वीडियो भी शेयर किया। जिसमें वह बोलते नजर आ रहे हैं, "हम हेमा मालिनी जी का सम्मान करते हैं क्योंकि उन्होंने धर्मेंद्र जी से शादी की है, वह हमारी बहू हैं।"

बीजेपी नेताओं के निशाने पर आए सुरजेवाला

सुरजेवाला के हेमा मालिनी पर दिए इस बयान पर देश की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी और एनडीए में शामिल दलों के नेताओं ने इस बयान के लिए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "जिस कांग्रेस पार्टी के वे(रणदीप सुरजेवाला) नेता हैं, उसकी नेता प्रियंका गांधी कहती हैं कि 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं'। वो प्रियंका गांधी चुप बैठी हैं और उनके नेता हेमा मालिनी के खिलाफ ऐसा बयान दे रहे हैं। हम ये सब बर्दाश्त नहीं करेंगे। राजस्थान में जब आपकी(कांग्रेस) सरकार थी तब आप लोग महिलाओं के उन्नयन में नंबर एक थे, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार की तरह।"

कांग्रेस नेताओं का कोई चरित्र नहीं

वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सुरजेवाला के बयान पर कहा, "कांग्रेस के नेताओं का कोई चरित्र नहीं है। वे किस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं। जिस प्रकार की सोच उन्होंने व्यक्त की है उसका महिलाएं विरोध करती हैं और वे उसका जवाब देंगी।" वहीं पार्टी विरोधी बयानों के लिए कांग्रेस से हटाए गए आचार्य प्रमोद कृष्णन ने इस बयान के लिए सुरजेवाला को पार्टी से हटाने की बात कही। उन्होंने कहा, "यह समस्त नारी जाति का अपमान है। इस तरह के व्यक्ति को राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। सुरजेवाला को कांग्रेस से बर्खाश्त किया जाना चाहिए।"

वहीं एनडीए में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और यूपी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी सुरजेवाला के बयान पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, "हम उनके बयान से सहमत नहीं है। संविधान में जितना सम्मान पुरुष का है उतना ही सम्मान महिलाओं का भी है, इस नाते हम उनकी टिप्पणी से सहमत नहीं है।"

Created On :   4 April 2024 5:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story