Tamil Nadu language controversy: '₹' का सिंबल बदलने पर सियासत हुई तेज, बीजेपी के नेता अन्नामलाई ने साधा एमके स्टालिन पर निशाना, दी विवादित टिप्पणी

- नई शिक्षा नीति में भाषा के प्रस्ताव को लेकर मचा है बवाल
- '₹' का सिंबल बदलने पर सियासत गर्माई
- अन्नामलाई ने साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाषा विवाद के बीच तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने बड़ा फैसला लिया था। सरकार ने इस बार राज्य के बजट से '₹' का सिंबल हटा दिया था और इसकी जगह 'ரூ' सिंबल का इस्तेमाल किया है। इसको ही लेकर तमिलनाडु सियासत गर्माई हुई है।
बता दें, अभी पूरे देश में '₹' का सिंबल बजट का ऑफिशियल प्रतीक है। लेकिन तमिलनाडू सरकार ने इसको रिप्लेस कर दिया था। ₹ के सिंबल को जिस ரூ सिंबल से रिप्लेस किया गया है, वह तमिल भाषा का अक्षर 'रु' है। ऐसे में बीजेपी नेता के अन्नामलाई ने एमके स्टालिन पर निशाना साधा है और सिंबल हटाने पर उनकी आलोचना की है और मूर्खता बताई है।
क्या कहा नेता ने?
बीजेपी नेता अन्नामलाई ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, "तमिलनाडु सरकार के 2025-26 के बजट में उस रुपये के सिंबल को हटा दिया गया है, जिसे एक तमिल व्यक्ति ने डिजाइन किया था और जिसको पूरे भारत ने अपनाया है। इस सिंबल को उदय कुमार ने डिजाइन किया था, जो एक पूर्व डीएमके विधायक के बेटे थे। आप कितने मूर्ख हो सकते हैं एमके स्टालिन।"
बजट से हटाया रुपए का सिंबल
बता दें, तमिलनाडु सरकार ने 2025-26 के लिए बजट के लिए जो प्रचार सामग्री तैयार की थी, उसमें उन्होंने 'रुपये' के सिंबल को तमिल शब्द 'रु' से बदल दिया था। इस बजट को शक्रवार की सुबह विधानसभा में पेश किया जाएगा। विपक्ष इसको राष्ट्रीय सिंबल का अनादर बता रहा है, लेकिन डीएमके सरकार इस बदलाव को तमिल भाषा के सम्मान के रूप में पेश कर रही है।
Created On :   13 March 2025 6:08 PM IST