'एक देश, एक चुनाव' के लिए राज्यों की अनुमति जरूरी - कमलनाथ

एक देश, एक चुनाव के लिए राज्यों की अनुमति जरूरी - कमलनाथ
  • एक देश एक चुनाव को लेकर बोले मप्र कांग्रेस प्रमुख
  • इसके लिए राज्यों की अनुमति जरूरी
  • यह संविधान संशोधन का विषय

डिजिटल डेस्क, नीमच। एक देश एक चुनाव को लेकर चल रही चर्चा के बीच मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि इसके लिए राज्यों की अनुमति जरूरी है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने नीमच जिले के प्रवास के दौरान संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस की पहली सूची जल्द ही जारी होगी परंतु फिर भी जिसे हमको इशारा करना है, हमने इशारा कर दिया है।

राज्य सरकार द्वारा 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाने के ऐलान पर कमलनाथ ने कहा, 500 में सिलेंडर देने की बात मैंने ही की थी। सुना है भाजपा ने दो-तीन दिनों के लिए सिलेंडर को 450 रुपए में देने की बात की है। चलिए कम से कम मेरी मांग पर कुछ तो एक्शन लिया।

'वन नेशन, वन इलेक्शन' की चल रही चर्चा के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि यह संविधान संशोधन का विषय है, यह केवल लोकसभा और राज्यसभा में पास होना पर्याप्त नहीं, इसमें राज्यों की अनुमति भी आवश्यक होगी।

राज्य की वर्तमान स्थिति का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने कहा कि आज प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या भ्रष्टाचार का गवाह है। ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार की एक व्यवस्था बनी हुई है। मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार प्रदेश बनाया गया। रोज चिट्ठियां वायरल हो रही है। भ्रष्टाचार से पीड़ित लोग मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्महत्या करने पहुंच रहे हैं, प्रदेश की छवि देशभर में धूमिल हो रही है।

उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार होने के कारण प्रदेश में निवेश नहीं आ पाया और भयंकर बेरोजगारी व्याप्त है। मुझे चिंता है प्रदेश के नौजवानों की जो कल हमारे प्रदेश का निर्माण करेंगे। यदि नौजवानों का भविष्य इसी प्रकार अंधेरे में रहा तो कैसे प्रदेश का भविष्य संवरेगा।

राज्य सरकार की लाडली बहन योजना को लेकर कमलनाथ ने कहा कि आज शिवराज सिंह चौहान को 18 वर्षों के बाद बहनें याद आने लगी, किसान याद आने लगे, कर्मचारी याद आने लगे, संविदा कर्मचारी अतिथि शिक्षक आदि सब की याद आने लगी। अब सोचते हैं कि जनता को प्रलोभन देकर खरीद लेंगे, परंतु मुझे प्रदेश की जनता पर पूरा विश्वास है कि वह इनकी बातों में आने वाली नहीं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Sept 2023 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story