वार-पलटवार: अब औवैसी ने सीएम योगी से पूछा सवाल, कहा- त्यौहार पर मस्जिदों को क्यों करते हैं कवर?

- औवैसी ने सीएम योगी से पूछा सवाल
- कहा- त्यौहार पर मस्जिदों को क्यों करते हैं कवर?
- मुसलमानों को हिंदुओं से खतरा नहीं- ओवैसी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम योगी के हिंदू-मुस्लिम वाले बयान का जवाब दिया। सीएम योगी ने कहा था कि सौ हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित महसूस करेगा। लेकिन सौ मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू परिवारों के सुरक्षित होने की संभावना पर सवाल उठाया। इस पर ओवैसी ने कहा- मैं उनसे (योगी आदित्यनाथ) पूछना चाहता हूं कि फिर आपने मेरे गाड़ी पर गोली क्यों चलवाई?
बता दें कि, मेरठ से दिल्ली लौटे के दौरान ओवैसी की कार पर हमला हुआ था। इसी बात का जिक्र करते हुए ओवैसी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- मुझ पर 6-7 राउंड गोली चली। कोर्ट ने उन्हें बेल दे दिया आखिर में मुझे सुप्रीम कोर्ट जाकर उनका बेल कैंसिल कराना पड़ा। हम योगी से पूछना चाह रहे हैं कि उन्नाव में मोहम्मद शरीफ होली नहीं खेलना चाह रहा था तो आपने वहां पर दंगाइयों ने उसको मारा।
मुसलमानों को हिंदुओं से खतरा नहीं- ओवैसी
औवैसी ने आगे कहा- अभी वो बोल रहे हैं कि जहां पर 100 मुसलमान है वहां पर 50 हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। हम योगी आदित्यनाथ को ये बोलना चाह रहे हैं भारत में ना हिंदुओं को मुसलमानों से खतरा है ना मुसलमानों को हिंदुओं से खतरा है। भारत में अगर हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई को अगर किसी से खतरा है तो आरएसएस उसकी आईडियोलॉजी योगी और मोदी से है। सुनो योगी योगी आदित्यनाथ हम आपको ये बताना चाह रहे हैं कि हमारी सुरक्षा और सम्मान की जो आप बात कर रहे हैं वो आपकी खैरात नहीं है।
ओवैसी ने सीएम योगी पर कहा- चाहे हिंदू का सुरक्षा और सम्मान हो, मुसलमान का सुरक्षा और सम्मान हो वो आपकी (योगी आदित्यनाथ) खैरात नहीं है। ये असदुद्दीन ओवैसी का पैदाइशी हक है। योगी आदित्यनाथ इस तरह का बयान देते हैं और ये इस देश के वजीर ए आजम बनना चाहते हैं। ये कहते हैं कि पीएम मोदी के बाद मैं प्रधानमंत्री बनूंगा और ये इनके जबान से ये निकलता है।
मस्जिद पर कवर को लेकर सीएम से सवाल
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- जब त्यौहार आता है तो मस्जिदों को आप क्यों कवर करते हैं? अगर यह आपका रूल है तो हर त्यौहार में जिसका त्यौहार नहीं है उसकी इबादतगाह को कवर करो आप खाली मेरी मस्जिद क्यों कवर कर रहे? हम रोड पर नमाज पढ़ें तो पासपोर्ट कैंसिल कोई दूसरे रोड पर चले तो क्या हेलीकॉप्टर से फूल बरसाएंगे। ये आपका इंसाफ है। सबसे ज्यादा नौजवान भारत में हिंदू हैं, उनको नौकरी नहीं है।
Created On :   29 March 2025 6:50 PM IST