Kunal Kamra Controversy: 'हमारा DNA एक जैसा', कुणाल कामरा के सपोर्ट में आए शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत

- कुणाल कामरा मामले पर महाराष्ट्र की सियासत तेज
- शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने किया सपोर्ट
- सोशल मीडिया एक्स पर स्टैंडअप कॉमेडियन का किया समर्थन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरे के महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित जोक करने के मामले पर सियायस गरम है। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कुणाल कामरा का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, 'हमारा DNA एक जैसे है'।
संजय राउत ने कुणाल कामरा का किया सपोर्ट
सोशल मीडिया एक्स पर संजय राउत ने कुणाल कामरा का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने कैप्शन दिया है, "ये तो अपून जैसा निकला। ये भी झुकेगा नही साला!! जय महाराष्ट्र!"
बता दें, स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी शो की एक क्लिप जारी की है। शो के दौरान कुणाल कामरा ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें गद्दर कहकर बुलाया था। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हैबिटैट स्टूडियो में जाकर तोड़फोड़ की थी। इस मामले के बाद डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का भी बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि मजाक समझा जा सकता है, लेकिन हर मजाक की एक सीमा होती है।
कुणाल कामरा ने माफी मांगने से किया मना
बता दें, हैबिटैट स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ के बाद कुणाल कामरा ने सोमवार को कहा था कि वह ऑडिटोरियम उनकी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं था। वहीं, कुणाल कामरा ने यह भी साफ कहा था कि वह माफी नहीं मांगेंगे।
शो के दौरान डिप्टी सीएम पर कसा था तंज
बता दें, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उनपर दिल तो पागल है गाने की पैरोडी बनाते हुए तंज कसा था। इस दौरान कुणाल कामरा ने उन्हें 'गद्दार' बताया था। वहीं, इस मामले पर एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आई थी। उन्होंने कहा था कि वह हैबिटैट स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ के खिलाफ है। लेकिन, कुणाल कामरा के बयान से उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को नुकसान पहुंचा है। एकनाथ शिंदे ने कहा था कि कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं तो वे प्रतिक्रिया भी देंगे।
Created On :   25 March 2025 11:56 PM IST