एक देश-एक चुनाव: जेपीसी का हुआ गठन, प्रियंका गांधी, संबित पात्रा और अनुराग ठाकुर समेत 31 सदस्य शामिल, बीजेपी सांसद पी.पी. चौधरी करेंगे अध्यक्षता
- एक देश-एक चुनाव पर विस्तृत चर्चा के लिए जेपीसी का गठन
- लोकसभा से 21 सदस्यों का हुआ चयन
- राज्यसभा से 10 सदस्यों का किया चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक देश-एक चुनाव के लिए संयुक्त संसदीय कमेटी (जेपीसी) का गठन हो गया है। इस कमेटी में राज्यसभा से 10 सदस्य और लोकसभा से 21 सदस्य शामिल होंगे। इन सदस्यों में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी हैं। इसकी अध्यक्षता बीजेपी सांसद पी.पी. चौधरी करेंगे। बता दें कि लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल को लोकसभा में स्वीकार कर लिया गया है। जिसके बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा गया है।
अब बिल को जेपीसी की सिफारिशें मिलने के बाद मोदी सरकार को संसद से पास कराना होगा जो कि एक बड़ी चुनौती होगी। दरअसल, यह एक देश एक चुनाव से जुड़ा बिले है इसलिए इसे लोकसभा और राज्यसभा में पास कराने के लिए विशेष बहुमत की आवश्यकता होती है। इसका अर्थ है कि प्रत्येक सदन में यानी कि लोकसभा और राज्यसभा में उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत द्वारा इस विधेयक को मंजूरी देनी होगी।
जेपीसी में शामिल लोकसभा सदस्यों की लिस्ट
जेपीसी में लोकसभा के 21 सदस्य शामिल किए हैं। इनमें 10 बीजेपी , 3 कांग्रेस, 1 सपा, 1 टीएमसी, 1 डीएमपी, 1 टीडीपी, 1 एनसीपी (शरद गुट), 1 शिवसेना (शिंदे गुट), 1 आरएलडी और 1 जनसेना पार्टी के सदस्य हैं।
- पी.पी. चौधरी
- डॉ. सीएम रमेश
- बांसुरी स्वराज
- परषोत्तमभाई रूपाला
- अनुराग सिंह ठाकुर
- विष्णु दयाल राम
- भर्तृहरि महताब
- डॉ.संबित पात्रा
- अनिल बलूनी
- वीडी शर्मा
- प्रियंका गांधी
- मनीष तिवारी
- सुखदेव भगत
- धर्मेंद्र यादव
- कल्याण बनर्जी
- टी. एम. सेल्वागणपति
- जीएम हरीश बालयोगी
- सुप्रिया सुले
- डॉ. एकनाथ शिंदे
- चंदन चौहान बालाशोवरी वल्लभनेनी
क्या काम करेगी जेपीसी?
लोकसभा में स्वीकार होने के बाद जेपीसी के पास भेजा गया है। जेपीसी का काम इस विधेयक पर विस्तृत चर्चा करना, विभिन्न पक्षकारों और विशेषज्ञों से चर्चा करना और अपनी सिफारिशें सरकार को देना है।
Created On :   18 Dec 2024 10:19 PM IST