Bihar Assembly Elections 2025: 'अब गड़बड़ नहीं करेंगे इधर ही रहेंगे...', सीएम नीतीश ने फिर दिया अमित शाह को भरोसा, इसी साल है बिहार चुनाव

अब गड़बड़ नहीं करेंगे इधर ही रहेंगे..., सीएम नीतीश ने फिर दिया अमित शाह को भरोसा, इसी साल है बिहार चुनाव
  • सीएम नीतीश ने फिर दिया अमित शाह को भरोसा
  • कहा- 'अब गड़बड़ नहीं करेंगे इधर ही रहेंगे...'
  • बिहार में इसी साल है विधानसभा चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीते दिन शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर बिहार पहुंचे। इस दौरान रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर बीजेपी को भरोसा दिया कि वह अब कभी भी इधर-उधर नहीं जाएंगे। वह एनडीए में बने रहेंगे।

राजधानी पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हमसे गलती हो गई कि हम दो बार उधर (महागठबंधन) चले गए। हमारी पार्टी के ही कुछ लोगों ने गड़बड़ किया था। इसलिए हम इधर से उधर चले गए थे। लेकिन अब हम लोगों ने तय कर लिया है कि कभी उधर नहीं जाएंगे।

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजयपेयी को किया याद

सीएम नीतीश कुमार ने कहा- अटल बिहारी वाजयपेयी जी ने ही मुझे मुख्यमंत्री बनाया था। अटल जी ने मुझ पर भरोसा किया था। हम कैसे भूल सकते हैं। हम लोग शुरू से मिलकर काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे। इस दौरान सीएम नीतीश ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले के लोगों ने बिहार में कोई भी काम नहीं किया। वे लोग हिंदू और मुस्लिम के बीच केवल लड़ाई करवाने का काम करते थे। पढ़ाई को लेकर कोई संसाधन नहीं था। हम जब मौका मिला तो सब ठीक किया।

उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर हमने काम किया। हमने बिहार में पंचायत और नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। उन्होंने कहा है कि आज केंद्र सरकार से बिहार विकास के लिए भरपूर मदद मिल रही है।

Created On :   30 March 2025 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story