कोलकाता रेप-मर्डर केस: अब कांग्रेस ने भी ममता बनर्जी के खिलाफ किया प्रदर्शन, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने की पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग

अब कांग्रेस ने भी ममता बनर्जी के खिलाफ किया प्रदर्शन, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने की पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग
  • अधीर रंजन चौधरी ने की पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग
  • अब कांग्रेस भी ममता बनर्जी के खिलाफ की प्रदर्शन
  • यह एक जन आंदोलन बन गया है- अधीर रंजन चौधरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक डॉक्टर के बलात्कार-हत्या के विरोध में कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे और कोलकाता रेप मर्डर केस को ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने काले रंग के कपड़े पहनकर मामले में इंसाफ की मांग की।

यह एक जन आंदोलन बन गया है- अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "हम बंगाल के लोगों और मृतक डॉक्टर के परिवार की मांगों में अपना स्वर मिला रहे हैं। ममता बनर्जी खुद नहीं चाहती हैं कि इस मामले की ठीक से जांच हो क्योंकि कई रहस्य सामने आएंगे, वह नहीं चाहती कि ऐसा हो, इसलिए वह अनाप-शनाप बोलकर और लोगों को डराकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन यह एक जन आंदोलन बन गया है।"

जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला के साथ दरिंदगी हुई। जिसके बाद ममता सरकार बैकफुट पर आ गई। बीजेपी ने केस की शुरुआत के दौरान बंगाल पुलिस और ममता सरकार पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इसके बाद मामले ने पूरे देश में तूल पकड़ लिया। बीजेपी नेताओं ने ममता सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। साथ ही, पार्टी ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की भी मांग की है। बीते दिन बुधवार को बीजेपी ने बंगाल बंद किया। जिसका असर काफी ज्यादा देखने को मिला। इस दौरान कई जगहों पर टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ता भी आपस में भिड़ गए। हालांकि, अब मामले में कांग्रेस भी सड़कों पर उतरकर ममता बनर्जी की सरकार को घेरने में लग गई है।

Created On :   29 Aug 2024 12:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story