17 साल पुरानी योजना का योगी ने किया शुभारंभ, 10 लाख लोगों को मिला गंगाजल आपूर्ति का तोहफा
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर की दस लाख की आबादी को निशुल्क गंगाजल आपूर्ति का तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा गंगाजल की पेयजल आपूर्ति की बड़ी सौगात दी है। नोएडा में गंगा जल आपूर्ति तो काफी पहले शुरू हो गई थी, लेकिन ग्रेटर नोएडा के बाशिंदे पिछले 17 वर्षों से इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगाजल परियोजना से 85 क्यूसेक वाटर ग्रेटर नोएडा के घर-घर तक पहुंचेगा अभी 28 आवासीय सेक्टर तक गंगा वाटर पहुंचा है। मार्च 2023 तक और 38 सेक्टरों तक गंगा वाटर पहुंचेगा।
योगी ने कहा, पहले लोग गंगा स्नान के लिए जाते थे अब गंगा मैया आपके घर खुद आ रही हैं। हमने विकास के मार्ग में अवरोध बनते थे, वो अब हट रहे हैं। हमने पहले ही कहा था कि हम किसान, नौजवान के साथ बातचीत करेंगे और माफिया प्रवृति के लोगों से सख्ती से निपटेंगे। हम तमाम प्रोजेक्ट के साथ-साथ स्मार्ट सिटी मिशन के साथ आगे बढ़ रहे हैं। नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और यमुना अथॉरिटी बेहतरी के लिए काम कर रही है।
हरिद्वार से गंग नहर के माध्यम से देहरा वाटर प्लांट तक जल आपूर्ति के बाद गंगा जल की निर्बाध आपूर्ति की योजना करीब एक माह पहले मुकम्मल की जा चुकी थी। अब इसका उद्घाटन हुआ है। सीएम की हरी झंडी के साथ गंगा वाटर सप्लाई शुरू हो चुकी है। गंगाजल ग्रेटर नोएडा में जैतपुर जलाशय से घरों तक पहुंचेगा। ग्रेटर नोएडा में सुपरटेक, आम्रपाली, गौर सिटी, स्टेलर, कासा ब्लांका, महागुन जैसे कई प्राइवेट बिल्डरों की बड़ी सोसायटी हैं। साथ ही बिसरख, बिसाहड़ा, हैवतपुर, कैलासपुर, खानपुर, साकीपुर, खैरपुर, घोड़ी बछेड़ा, इटेहरा जैसे बड़ी आबादी वाले गांव भी हैं। ग्रेटर नोएडा में करीब 85 क्यूसेक गंगाजल गंगाजल आपूर्ति की परियोजना पर लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत आई है। गंगाजल परियोजना के पहले चरण में ग्रेटर नोएडा की 40 प्रतिशत आबादी को हर घर जल का फायदा पहुंचेगा। इसमें ग्रेटर नोएडा के 22 बड़े सेक्टरों को जलापूर्ति होगी। इसमें तीन बड़े इलाके सेक्टर ईटा, नॉलेज पार्क और गोल्फ कोर्स में पानी पहुंचेगा।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   1 Nov 2022 8:30 PM IST