विधवा से था 4 बुजुर्गो का संबंध, पांचवें की हुई एंट्री तो कर दी हत्या

Widow was related to 4 elders, the entry of the fifth one was murdered
विधवा से था 4 बुजुर्गो का संबंध, पांचवें की हुई एंट्री तो कर दी हत्या
बिहार विधवा से था 4 बुजुर्गो का संबंध, पांचवें की हुई एंट्री तो कर दी हत्या
हाईलाइट
  • मामले का भंडाफोड़

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के नालंदा जिले में एक बुजुर्ग को आशिकी की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। नालंदा जिले में प्रेम प्रसंग का अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां 30 साल की विधवा के चार बुजुर्ग प्रेमियों ने मिलकर पांचवें आशिक की हत्या कर दी।

पुलिस, ने जब विधवा प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो न केवल मामले का भंडाफोड़ हुआ बल्कि पुलिस भी हैरान रह गई।

दरअसल, मामला अस्थावा थाना क्षेत्र के बलवा पुर गांव की है, जहां 32 साल की एक विधवा चाय की दुकान चलाती थी। उसका संबंध चार बुजुर्गो से था। पुलिस का कहना है कि इसी बीच इस कहानी में बुजुर्ग तृपित शर्मा (70) की एंट्री हो गई। शर्मा ने भी सभी की तरह महिला को प्रेम संबंध का निवेदन दिया। कहा जाता है कि इससे महिला के पूर्व के प्रेमी नाराज हो गए।

बिहार शरीफ (सदर) के डीएसपी डा. शिब्ली नोमानी ने बताया कि महिला के साथ मिलकर सभी ने उनकी हत्या की योजना बना ली। महिला ने चारों के साथ मिलकर शर्मा को 19 अक्तूबर को सुनसान जगह पर बुलाया। इसके बाद शर्मा के साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर दी गई और शव को नवनिर्मित सामुदायिक भवन के पानी टंकी में फेंक दिया। इस दौरान उनकी पहचान न हो सके, इसके लिए उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया।

घटना के दो दिन बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया। इधर, शर्मा के पुत्र मिट्ठू कुमार ने उसी दिन पिता की हत्या की प्राथमिकी अस्थावां थाने में दर्ज करायी। पुलिस जांच में जुटी ही थी कि पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक अस्थावां पालीटेक्निक कालेज के पास चाय की एक दुकान में अक्सर बैठा करते थे।

पुलिस, को मृतक का मोबाइल फोन नही मिल रहा था। इस बीच, फोन स्विच ऑफ आ रहा था। एक महीने बाद जब फोन खुला तो पहले से ही सर्विलांस पर डाला गया नंबर का राज खुल गया। पुलिस ने महिला के पास से मोबाइल बरामद किया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

डा. शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो महिला टूट गई और इस हत्याकांड का राज खुल गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के क्रम में सबों ने स्वीकार किया कि 19 अक्टूबर को पांचों ने 75 साल के तृपित शर्मा को सुनसान जगह पर धोखे से बुलाया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 Nov 2022 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story