पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर क्यों भड़के गृहमंत्री अमित शाह? कहा, देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं मलिक

Why did Home Minister Amit Shah get angry on former Governor Satya Pal Malik?
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर क्यों भड़के गृहमंत्री अमित शाह? कहा, देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं मलिक
पूर्व राज्यपाल बनाम केंद्र सरकार पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर क्यों भड़के गृहमंत्री अमित शाह? कहा, देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं मलिक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से केंद्र की बीजेपी सरकार और जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक में ठनी हुई है। सत्यपाल मलिक आए दिन केंद्र सरकार पर हमला करते रहते हैं। जिसकी वजह से वो कई बार मुसीबत में फंस चुके हैं। एक बार फिर वो मुश्किलों में पड़ गए हैं। दरअसल, मलिक पर आरोप है कि राज्यपाल रहते हुए उन्होंने 300 करोड़ रूपये की हेरा फेरी की है। जिसकी वजह से सीबीआई ने उन्हें पूछताछ करने के लिए समन भेजा है।

हाल ही के दिनों में सत्यपाल मलिक ने साल 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले को लेकर एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि, केंद्र ने सही तरीके से राहत और बचाव का काम नहीं किया था। जिसकी वजह से शहीद जवानों की संख्या बढ़ी थी। इस बयान के सामने आने के बाद खूब चर्चा और राजनीति भी हुई। इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने तो बकायदा बीजेपी को गंदी राजनीति करने वाला सरगना तक बता दिया था। सत्यपाल मलिक के इसी बयान पर केंद्र सरकार में गृहमंत्री के पद पर बैठे बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने पलटवार किया है। शाह ने कहा है कि, सत्ता में रहते हुए ये तमाम बातें याद नहीं आई लेकिन अलग होते ही सभी बातें याद आ गई। अब जाकर इनकी अंतरात्मा जागी है।

सत्यपाल मलिक पर क्या बोल गए अमित शाह?

दरअसल, अमित शाह ने आज तक से खास बातचीत की है। जब उनसे सत्यपाल मलिक को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मलिक साहब जो अभी बोल रहे हैं वो सत्ता में रहते क्यों नहीं बोल पाएं? सत्यपाल को बीजेपी से दूर होकर ही क्यों ये सारी बातें याद आ रही हैं। सत्यपाल मलिक जी की आत्मा उस वक्त जागनी चाहिए थी जब वो सत्ता पर विराजमान थे लेकिन अब वो खुलकर बोल रहे हैं। 

शाह ने आगे कहा कि भाजपा ने ऐसा कुछ नहीं किया जिसे देश से उसे छुपाना पड़े। सीबीआई के समन पर अमित शाह से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, उन्हें जो समन भेजा गया है वो बीजेपी की ओर से नहीं बल्कि सीबीआई की ओर से दी गई है। शाह ने कहा कि, मलिक साहब को सीबीआई पहले भी दो से तीन बार तलब कर चुकी है। फिलहाल, जो ऐसे बयानबाजी कर रहे हैं महज देश को गुमराह करने की कोशिश है और कुछ नहीं है। 

क्या है मामल?

आपको बता दें कि, हाल ही में सत्यपाल मलिक ने एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें पुलवामा आंतकी हमले को लेकर खास बातचीत हुई थी। पूर्व राज्यपाल ने इस इंटरव्यू में मोदी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया था। सत्यपाल मलिक ने कहा था कि जब पुलवामा में आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर हमला किया तो मैंने केंद्र सरकार से दिल्ली के लिए एयर लिफ्ट कराने की बात कही थी लेकिन सरकार ने तुरंत माना कर दिया था। सत्यपाल मलिक ने कहा था कि मुझे पीएम मोदी ने "चुप रहो" की बात तक कह डाली थी। पूर्व राज्यपाल के इसी बयान पर पिछले दिनों खूब हंगामा मचा। 

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप 

इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरते हुए कहा था कि, सत्यपाल मलिक को दबाने की कोशिश की जा रही है तभी तो सीबीआई उनके पीछे खुली छोड़ दी गई है। जो भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है। वहीं अमित शाह के इस बयान के बाद एक बार फिर केंद्र सरकार और सत्यपाल मलिक के बीच खींचतान होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।


 

Created On :   22 April 2023 10:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story