राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों पर कांग्रेस ,एक पर बीजेपी ने दर्ज की जीत, हरियाणा महाराष्ट्र्र की सीटों पर विवाद, ईसी पहुंचा बीजेपी प्रतिनिधिमंडल

राज्यसभा वोटिंग लाइव अपडेट राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों पर कांग्रेस ,एक पर बीजेपी ने दर्ज की जीत, हरियाणा महाराष्ट्र्र की सीटों पर विवाद, ईसी पहुंचा बीजेपी प्रतिनिधिमंडल
हाईलाइट
  • देखने को मिल रही है उठापटक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इनमें राजस्थान की 4, हरियाणा की 2, महाराष्ट्र की 6 और कर्नाटक की 4 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ।

भारत के चुनाव आयोग से अनुमति की आवश्यकता है, उसके बाद ही मतगणना शुरू होगी...मतगणना शुरू होगी....: राज्यसभा चुनाव के लिए मतगणना में देरी पर शिवसेना मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा

हरियाणा में बीजेपी -जजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से मांग की कि वह कांग्रेस विधायक को वोट को रद्द करें। इसके पीछे उन्होंने चुनाव संचालन नियम 1961 में मतों की गोपनीयता का उल्लंघन का हवाला दिया। 

बीजेपी कांग्रेस में सबसे ज्यादा उठापटक राजस्थान हरियाणा में देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि राजस्थान में बीजेपी की शोभारानी ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में वोट किया है। ऐसा ही नजारा कर्नाटक में देखने को मिला जहां के श्रीनिवास गौड़ा ने कहा, "मैंने कांग्रेस के पक्ष में वोट किया है, इसके पीछे की वजह उन्होंने अपनी पसंद बताई। 

JD(S) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा सीटी रवि भाजपा के महासचिव हैं, तो वह कांग्रेस कार्यालय में कैसे घुसे? इससे पता चलता है कि सीटी रवि भाजपा उम्मीदवार की जीत में सहयोग के लिए सिद्धारमैया से मिलने गए थे।

भाजपा विधायक मुक्ता शैलेश तिलक राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करने स्ट्रेचर पर विधानसभा पहुंचीं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला।

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ये चुनाव हम बहुत आराम से जीत रहे हैं और उनको(BJP) अपना घर संभालना चाहिए क्योंकि वहां पर भगदड़ मची हुई है। इन्होंने जिस तरह से तीसरा उम्मीदवार खड़ा किया उसको उनके पार्टी के विधायकों ने ही पसंद नहीं किया।

कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा महा विकास अघाड़ी (MVA) के सभी चार उम्मीदवार पहली वरीयता के वोट में ही जीतेंगे।

महाराष्ट्र के विधायक राज्यसभा चुनाव के लिए मुंबई में विधानसभा पहुंचे।

Created On :   10 Jun 2022 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story