केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, नवादा के कार्यक्रम में होगें शामिल
डिजटल डेस्क,पटना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सासाराम का दौरा रद्द हो गया है। स्थानीय प्रसाशन ने उनके कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी। अमित शाह अब सासाराम नहीं जाएंगे। बताया जा रहा है कि स्थानीय घटना के चलते मंजूरी नहीं दी गई प्रसाशन ने यहां पर धारा 144 लगा रखा है। अब अमित शाह केवल नवादा के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सम्राट अशोक की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में रोहतास स्थित सासाराम पंहुचना था। वही रविवार को दोपहर 2 बजे हिसु्आ में उनकी रैली होनी थी। इसके साथ ही गृहमंत्री बिहार की राजधानी पटना स्थित दिघा में के उद्धाटन और शिलान्यास प्रोग्राम में शामिल होना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि गृहमंत्री शनिवार देर रात पटना पंहुचेंगे यहीं से वह नवादा जाएंगे।
नालंदा के बिहारशरीफ एवं रोहतास के सासाराम में स्थिति पूर्णतः सामान्य एवं नियंत्रण में है।
— Bihar Police (@bihar_police) April 1, 2023
नालंदा एवं रोहतास में दो-दो प्राथमिकी दर्ज कर असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए क्रमशः 27 एवं 18 लोगों की गिरफ़्तारी की गयी है।#BiharPolice
हालांकि इसी बीच बिहार पुलिस कहा है कि नालंदा के बिहारशरीफ एवं रोहतास के सासाराम में स्थिति पूर्णतः सामान्य एवं नियंत्रण में है। नालंदा एवं रोहतास में दो-दो प्राथमिकी दर्ज कर असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए क्रमशः 27 एवं 18 लोगों की गिरफ़्तारी की गयी है।
आम जनता से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।#BiharPolice @IPRD_Bihar @BiharHomeDept @ANI @PTI_News
— Bihar Police (@bihar_police) April 1, 2023
Created On :   1 April 2023 8:21 AM GMT